Abhi Bharat

बेगुसराय में महाकुम्भ को लेकर प्रशासन ने किया स्थल निरीक्षण, 17 अक्टूबर को लगेगा महाकुम्भ

नूर आलम

बेगुसराय के सिमरिया धाम में आगामी अक्टूबर माह में आयोजित होने वाले महाकुंभ की तैयारी को लेकर बुधवार को जिला पदाधिकारी के निदेॅश पर सदर एसडीओ जर्नादन कुमार, ओएसडी राहुल वर्मण, बरौनी बीडीओ डा. ओम राजपूत ने सिमरिया गंगा नदी तट पर पहुंच कर स्थल निरिक्षण किया.

इस दौरान पूर्व के नक्शे की मदद से महाकुंभ के दौरान लोगों की अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर रोड मैप तैयार किया गया. जिसको लेकर महाकुंभ के दौरान तीन पर्व स्नान (शाही स्नान) सहित अन्य मुख्य स्नान के दिन बढ़ते गाड़ियों की संख्या को लेकर जीरोमाइल से सिमरिया की ओर आने वाले बड़े वाहनों को बरौनी उर्वरक नगर कॉलोनी परिसर, छोटे व निजी वाहन को एचएफसी खेल मैदान के साथ साथ अन्य जगहों को चिन्हित किया जा रहा है. वहीं सिमरिया धाम पहुँचने के लिए महना के पास बाँध, उलाव ढाला के पास, बरौनी थर्मल सहित अन्य मार्ग को ध्यान में रखकर मुआयना किया गया. साथ ही शमसान घाट के लिए अलग बाहर बाहर ही सड़क मार्ग का भी निरिक्षण किया गया.

सदर एसडीओ जर्नादन कुमार ने कहा कि महाकुंभ के पूरे क्षेत्र में हर तरह की व्यवस्था कहाँ की जाएगी. कौन-कौन स्थान किस लिए सुरक्षित रहेगा. सबका नक्शा बनाकर रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को दिया जाएगा. वहीं सिद्धाश्रम माँ काली धाम सिमरिया के रविन्द्र ब्रह्माचारी जी ने कहा कि इस बार महाकुंभ में लाखों लाख श्रद्धालु आयेगे. गंगा नदी तट पर पर हजारों पर्णकुटीर, सैकड़ों खालसा लगेंगे.जिसको लेकर पिछले अर्द्धकुम्भ से चार गुणा अधिक क्षेत्रफल में मेला क्षेत्र बढाया जाए. अभी सिमरिया धाम में मेला कार्यालय व मेला पदाधिकारी की तैनाती की जाए ताकि विभिन्न अखाड़े के लोगों को स्थल हेतु आवेदन देने के लिए कहीं भटकना नही पड़े. वहीं बरौनी बीडीओ ने जिला प्रशासन को बीहट चाँदनी चौक पर रोज व रोज जाम की समस्या की दिशा में भी ध्यान आकृष्ट कराया कि महाकुंभ के पूर्व इस जगह को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया जाएगा तो जाम की समस्या बनी रहेगी. विदित हो कि आगामी छह अक्टूबर को कातिॅक कल्पवास मेला का ध्वजारोहण किया जाएगा. जबकि 17 अक्टूबर को महाकुंभ का ध्वजारोहण होगा. जो आगामी 17 नवंबर तक संचालित रहेगा.

इस अवसर पर स्थानीय मुखिया रंजीत कुमार, पंसंस रामाशीष सिंह, नीलमणि, सत्यानन्द जी, कर्मचारी शलैन्द्र कुमार, अमीन सुरेन्द्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.