बेगूसराय : अभाविप ने किया गलवान घाटी के सैनिक विमल दीप कुमार को सम्मानित
बेगूसराय में मंगलवार को अभाविप द्वारा गलवान घाटी के सैनिक विमल दीप कुमार को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह का आयोजन जीडी कॉलेज परिसर में किया गया.
बता दें कि बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल के चौकी गांव निवासी जाबाज सैनिक विमल दीप कुमार को चीन के साथ हुए सीमा विवाद में शौर्य प्रदर्शन के लिए जीडी कॉलेज के पाली प्रभारी डॉ शशिकांत पांडेय के हाथों शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. उक्त अवसर पर डॉ शशिकांत पांडेय ने कहा कि जो सैनिक देश के शौर्य को ऊंचा करने के लिए सीमा पर 24 घंटे जान की बाजी लगाये रहते हैं. उन्हें सम्मानित कर मैं भी अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता हूं.
वहीं एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने भी एबीवीपी के द्वारा इस कार्यक्रम के आयोजन के अवसर पर यह कहा कि हम अपने स्थापना काल से ही सैनिकों के प्रति श्रद्धा का भाव रखते हैं. उसी कड़ी में आज का सम्मान समारोह आयोजित हुआ. सैनिक हमारे समाज में सबसे उच्च प्रतिष्ठा पाने के हकदार हैं.
वहीं सम्मानित होकर हर्ष व्यक्त करते हुए विमल दीप कुमार ने कहा कि पूर्व से किसी भी प्रकार की बिना तैयारी के चीनी सैनिकों ने आक्रमण किया जिसका भारतीय सैनिकों ने मुंह तोड़ जवाब देकर उसके सैनिकों पर बुरी तरह हमला किया. जीडी कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि सैनिकों की शहादत पर ही आज भारत जैसे विशाल देश अपनी सीमा की सुरक्षा कर पा रहे है. इसलिए उस शहादत को आत्मसात कर जीवन जीने वाले का सम्मान हमारा परम कर्तव्य है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.