Abhi Bharat

बेगुसराय में कॉलेजों में व्याप्त अव्यवस्था के खिलाफ 20-27 जुलाई तक अभाविप का आंदोलनात्मक कार्यक्रम

नूर आलम

बेगूसराय में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला बैठक हुई. जिसमें आगामी विश्व विद्यालय प्रदर्शन सदस्यता अभियान एवं अन्य मुद्दे पर चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक अरुण कुमार ने की एवं संचालन नगर मंत्री अवगत कुमार ने किया.

इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजित चौधरी एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय के द्वारा बेगूसराय के साथ भेदभाव किया जा रहा है. बेगूसराय में विश्वविद्यालय का उप केंद्र खुले इसको लेकर परिसर लगातार आंदोलन कर रहा है, लेकिन उपकेंद्र नहीं खुला. उसके बदले विस्तार केंद्र खोला गया, लेकिन विस्तार केंद्र में ताला लगा हुआ है. छात्रों को इससे कोई लाभ नहीं मिल रहा है. विश्व विद्यालय प्रशासन नहीं चाहता है कि बेगूसराय में विस्तार केंद्र या उप केंद्र खोले, क्योंकि बेगूसराय के छात्रों का आर्थिक दोहन विश्वविद्यालय के द्वारा किया जाता है. जानबूझकर यहां के छात्रों का रिजल्ट को पेंडिंग एवं प्रमोटेड किया जाता है. बेगूसराय के छात्रों के साथ अन्याय को सहन नहीं किया जाएगा. विश्वविद्यालय के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा.

वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया कुमार एवं अभिषेक कुमार ने कहा बेगूसराय के कॉलेजों में शैक्षणिक अराजक माहौल बना हुआ है. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री संजय बंधु एवं आशीष अंशु ने कहा कि कॉलेज के पुराना छात्रावास कॉलेज का छात्रावास पर अतिक्रमण हो रहा है, कॉलेजों में प्रयोगशाला की व्यवस्था नहीं है, सभी कॉलेजों में आधारभूत संरचना का आभाव है. वर्षों से छात्र संघ चुनाव नहीं हो रहा है 75ः उपस्थिति को अनिवार्य नहीं किया जा रहा है, बहुत से कॉलेज में सभी विषयों की पढ़ाई नहीं हो रही है. नगर मंत्री अविगत कुमार एवं जिला संयोजक अरुण कुमार ने कहा सभी मुद्दे को लेकर 28 जुलाई को विश्वविद्यालय पर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें बेगूसराय से हजारों छात्र भाग लेंगे. 20 जुलाई को छात्रावास के भवन निर्माण के लिए एवं विस्तार केंद्र को सुचारु रुप से चलाने के लिए भिक्षाटन किया जाएगा. 21 जुलाई को कॉलेजों में छात्रों के साथ मारपीट एवं आयोजक माहौल के खिलाफ बेगूसराय के एसपी को मांग पत्र सौंपा जाएगा. 22 से 23 जुलाई को हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा. 24 जुलाई को जी डी कॉलेज विस्तार केंद्र पर शिक्षा मंत्री नगर विधायक एवं कॉलेज के प्राचार्य का पुतला दहन, 25 जुलाई को जी डी कॉलेज के पुराना छात्रावास पर एक दिवसीय आमरण अनशन 26 जुलाई 27 जुलाई को विश्वविद्यालय प्रशासन को लेकर शहर में नुक्कड़ सभा एवं प्रचार प्रसार किया जाएगा.

मौके पर मीडिया प्रभारी घनश्याम देव एवं नगर सह मंत्री आजाद कुमार, जिला प्रमुख विजेंद्र कुमार, नगर अध्यक्ष रिशब कुमार, बरौनी नगर मंत्री आलोक कुमार, वीरपुर नगर संयोजक राजा कुमार, सुमन कुमार, बेगूसराय नगर सह मंत्री सोनू कुमार, कॉलेज मंत्री अंकुर गौतम, घनश्याम देव आजाद कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.