बेगुसराय में गिरती शिक्षा व्यवस्था को लेकर अभाविप ने शिक्षा मंत्री, नगर विधायक व कुलपति का पुतला फूंका
नूर आलम
बेगुसराय में सोमवार को अभाविप ने शिक्षा व्यवस्था में गिरावट को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. भाविप कार्यकर्त्ताओं ने पुरे शहर में विरोध मार्च निकलते हुए शिक्षा मंत्री के साथ साथ नगर विधायक और कुलपति का पुतला दहन किया.
शिक्षा मंत्री के द्वारा बेगुसराय के छात्रों के साथ भेदभाव करने, विश्वविद्यालय बेगूसराय में नहीं खोलने और विस्तार केंद्र के नाम पर ठगने के आरोप में सोमवार को अभाविप कार्यकर्त्ताओ ने बेगुसराय के नगर विधायक एवं कुलपति का बेगूसराय के प्रति उदासीनता के खिलाफ जी डी कॉलेज में आक्रोश मार्च निकाला और शिक्षा मंत्री, नगर विधायक, कुलपति का अर्थी जुलूस कॉलेज परिसर में घूमाते हुए विस्तार केंद्र के पास जाकर पुतला दहन किया. इस अवसर पर छात्रों ने जमकर नारेबाजी भी की. शिक्षा मंत्री बेगूसराय के साथ मजाक करना बंद करो, विस्तार केंद्र खोलने के नाम पर छात्रों को ठगने के लिए माफी मांगो, छात्र उठा है अब ललकार नहीं सहेगा बेगूसराय के साथ सोतेला व्यवहार, नगर विधायक शर्म करो, बेगूसराय में विश्वविद्यालय खोलना होगा, आदि नारे लगाए.
विरोध मार्च का नेतृत्व कॉलेज मंत्री अंकुर गौतम एवं वरिष्ठ छात्र नेता यशवंत कुमार झा ने किया. इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी एवं नगर सह मंत्री आजाद कुमार ने कहा शिक्षा मंत्री बेगूसराय छात्रों के साथ दोहरा मापदंड अपना रहे हैं. एक तरफ बेगूसराय में विश्वविद्यालय खुले इसको लेकर लगातार आंदोलन हो रही है लेकिन शिक्षामंत्री अपनी चुनावी फायदे के लिए मुंगेर में विश्व विद्यालय खोलने जा रहे हैं. दूसरी तरफ विस्तार केंद्र खोलकर बेगूसराय के छात्रों को ठगने काम किया. परिषद मांग करती है कि विस्तार केंद्र खोलने को लेकर शिक्षा मंत्री, नगर विधायक छात्रों से माफी मांगें, क्योंकि विस्तार केंद्र में ताला लगा हुआ है. छात्रों को इस से कोई फायदा नहीं हो रहा है. 28 जुलाई को विश्वविद्यालय पर इसको लेकर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा.
इस अवसर पर नगर मंत्री अविगत कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशीष अंशु, मृत्युंजय गोलू, कॉलेज मंत्री अंकुर गौतम, नगर सह मंत्री आजाद कुमार, रोबिन कुमार, गोलू, अविगत, सोनू, रवि, विशाल गौतम सहितं लोग अन्य उपस्थित थे.
Comments are closed.