Abhi Bharat

बेगूसराय : जिला के प्रमुख मार्गों से लेकर प्रत्येक वार्डों में भी बनेगी 19 जनवरी को मानव श्रृंखला

बेगूसराय में जल-जीवन-हरियाली अभियान तथा 19 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला को लेकर तैयारी तेज होती जा रही है. 19 जनवरी को लगने वाली मानव श्रृंखला ना सिर्फ जिला के प्रमुख मार्गो पर लगाई जाएगी बल्कि प्रत्येक वार्ड में भी एक-एक सौ मीटर की मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. जिसके लिए जागरूकता अभियान जोर-शोर से चल रहा है. यह जानकारी मंगलवार को कारगिल विजय भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने दी‌.

उन्होंने बताया कि जिला में दोनों राष्ट्रीय उच्च पथ एवं राज्य पथ पर 324 किलोमीटर मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा. इसके माध्यम से बेगूसराय जिला पटना, समस्तीपुर और खगड़िया से हाथों-हाथ जुड़ेगा. वहीं, जिला के सभी पंचायत और नगर क्षेत्रों के सभी वार्ड में वार्ड पार्षद के सहयोग से मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. ताकि सभी लोग बाल विवाह, मद्य निषेध, दहेज उन्मूलन और जल, जीवन एवं हरियाली के लिए अभियान को जन आंदोलन के रूप में ले सकें. 30 मिनट की इस मानव श्रृंखला के लिए प्रत्येक एक किलोमीटर पर सेक्टर और एक सौ मीटर पर सब सेक्टर बनाए जाएंगे. सेक्टरों का नम्बरिंग भी होगा.

मानव श्रृंखला के लिए 18 जनवरी को रिहर्सल कराए जाएंगे. 19 जनवरी को आवश्यक सेवा को छोड़कर सभी प्रकार के यातायात ठप रहेंगे. मानव श्रृंखला के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कई स्तर पर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. समय नजदीक आते ही सभी पंचायतों में पदाधिकारी जाकर लोगों को जागरूक करेंगे, राजनीतिक दल भी इसमें भरपूर सहयोग कर रहे हैं. डीएम ने बताया कि मानव श्रृंखला के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मुख्यमंत्री की अपील गांव-गांव में बांटी जाएगी. मोबाइल एसएमएस के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया जाएगा. मानव श्रृंखला में प्रथम से पंचम वर्ग तक के बच्चे भाग नहीं लेंगे तथा सभी रूट पर पानी, एंबुलेंस, मोबाइल एंबुलेंस एवं अन्य वाहन की व्यवस्था की जा रही है.

डीएम ने बताया कि जिला में जल-जीवन-हरियाली अभियान को मूर्त रूप देने के लिए सभी 11 कंपोनेंट पर काम किए जा रहे हैं. 312 पोखर तथा 2429 कुआं का सर्वेक्षण किया जा चुका है, जिसका जीर्णोद्धार किया जाएगा. बढ़ते ठंड को देखते हुए सभी सीओ एवं नगर के पदाधिकारी अलाव की व्यवस्था करवा रहे हैं. चार जनवरी को मुख्यमंत्री साहेबपुर कमाल प्रखंड के सादपुर पूर्वी पंचायत में जल-जीवन-हरियाली यात्रा पर आ रहे हैं. जिसके लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है तथा समय पूर्व सभी तैयारी कर ली जाएगी. प्रेस वार्ता में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार, शिक्षा विभाग के डीपीओ कामेश्वर गुप्ता, पीओ तनवीर अहमद भी उपस्थित थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.