Abhi Bharat

बेगूसराय : केरल में फंसे जिले के 50 मजदूर, आ गई है भुखमरी की नौबत

बेगूसराय में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए किए गए लाॅकडाउन से बेगूसराय के 50 से अधिक मजदूर केरल में फंस गए हैं. वहां इन लोगों के समक्ष खाने-पीने की भीषण समस्या हो गई है. परेशान मजदूरों ने मोबाइल से वीडियो मैसेज भेज कर बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था करने की गुहार लगाई है.

बता दें कि करेल में फंसे मजदूरों में नावकोठी पंचायत के 28 मजदूर, रजाकपुर पंचायत के 22 मजदूर, बलिया प्रखंड के दो, तेघड़ा प्रखंड का एक एवं चेरिया बरियारपुर प्रखंड के सात मजदूर शामिल हैं‌. ये सभी केरल के त्रिशूर जिला के कोट्टानेल्लुर कांपलेक्स तथा इरमंगलम में फंसे हैं. रजाकपुर के मो तिजामुल, नावकोठी के मो तनवीर आदि ने मोबाइल पर वीडियो काॅलिंग के माध्यम से बताया कि पिछले चार दिनों से कमरे में बंद हैंं. स्थानीय पुलिस घर से निकलने नहीं दे रही है, स्थानीय प्रशासन का कोई सहयोग बीमार लोगों को नहीं मिल रहा है, खाने-पीने की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है.

इन लोगों के पास ना तो रुपये हैं और ना ही आसपास कोई ठिकाना, इन्हें अन्यत्र कहीं शिफ्ट भी नहीं किया गया है. सभी लोग किराए के एक कमरे में किसी तरह से कैदी बने हुए हैं. बाहर निकलने पर प्रतिबंध है. रात में अगर भोजन की तलाश में निकलते भी हैं तो स्थानीय पुलिस के दमन का शिकार हो जाते हैं. मजदूरों का कहना है कि 24 घंटे में कोई व्यवस्था नहीं होती है तो भुखमरी का संकट और गहरा जाएगा. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.