बेगूसराय में बिजली चोरी के आरोप में 15 व्यवसायियों पर प्राथमिकी दर्ज
पिंकल कुमार
बेगूसराय में बुधवार को बिजली विभाग ने चोरी छुपे टोका फंसाकर विद्युत का उपयोग कर रहे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए हुए 15 व्यवसायियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बताया जाता है कि बिजली विभाग ने विगत दिनों छापेमारी दल का गठन कर छौड़ाही एवं सिंहमा ग्रामीण बाजार में अचानक धावा बोलकर छापेमारी किया .छापेमारी के दौरान दोनों जगहों पर 14 छोटे-बड़े व्यवसाइयों और एक उपभोक्ता द्वारा चोरी-छुपे अवैध रूप से विद्युत का उपयोग करते हुये पकड़ा गया. उसके बाद छापेमारी दल ने इन सभी छोटे-बड़े व्यवसाइयों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की है. विद्युत विभाग के आपूर्ति प्रशाखा खोदावंदपुर के कनीय चंदन कुमार ने चोरी छुपे अवैध रूप से विद्युत उपयोग करने के आरोप में इन 15 व्यवसाइयों के विरुद्ध स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दर्ज एफआईआर में कनीय अभियंता ने बताया है कि विद्युत ऊर्जा की चोरी रोकथाम करने हेतु छापेमारी दल का गठन किया गया था.
एफआईआर में कनीय अभियंता श्री कुमार ने बताया है कि छापेमारी दल सबसे पहले छौड़ाही बाजार में छापा मारा. जहां किरण स्टूडियो में अवैध रूप से टोका फंसाकर 1.06 केवी विद्युत भार के ऊर्जा से बिजली की चोरी की जा रही थी. जिससे नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड पटना को लगभग 67,291 रुपये की क्षति हुयी. इसके साथ ही छापेमारी दल छौड़ाही बाजार में ही विशुन साह के लक्ष्मी ज्वेलर्स में छापेमारी की. जहां 0.07 केभी के विद्युत भार के ऊर्जा की चोरी की जा रही थी .जिसमें विद्युत विभाग को 5,185 रूपये का नुकसान हुआ. उसके बाद छापेमारी दल आमारी गांव पहुंचा. जहां श्रवण कुमार शर्मा अपने फर्नीचर की दुकान में 0.7 केभी विद्युत तार के भार से उर्जा की चोरी कर रहे थे.
Comments are closed.