Abhi Bharat

बेगूसराय : जिले की 10 बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों का तबादला

बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां समाज कल्याण विभाग ने जिले के 10 बाल विकास परियोजनाओं के सीडीपीओ का तबादला कर दिया है. जिनमे सदर, मटिहानी, बरौनी, भगवानपुर, गढ़पुरा, तेघड़ा, खोदवंतपुर, चेरिया बरियारपुर, मंसूरचक और बछवाड़ा और प्रखंड की सीडीपीओ शामिल हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, बेगूसराय जिले के सदर प्रखंड में पूजा रानी को नए सीडीपीओ के रूप में भेजा है. वहीं सदर प्रखंड की सीडीपीओ नीति कुमारी को पटना ग्रामीण में भेजा गया है, जबकि मटिहानी प्रखंड के लिए नयी सीडीपीओ प्रीति कुमारी और अंजना कुमारी को बरौनी प्रखंड का सीडीपीओ नियुक्त किया गया है. वहीं भगवानपुर की राधिका रमण रानी को बाढ़, गढ़पुरा की रंजना कुमारी को वारिसनगर समस्तीपुर, तेघड़ा की किरण बाला दिवाकर को छौराही बेगूसराय, खोदावंतपुर की मीनाक्षी प्रभा को गोरौल वैशाली, चेरियाबरियारपुर की श्वेता कुमारी को चौसा मधेपुरा, मंसूरचक की गीता कुमारी को कुशेश्वर स्थान दरभंगा और बछवाड़ा की शैलजा को हैघट दरभंगा स्थानांतरित किया गया है.

बता दें कि समाज कल्याण विभाग ने तीन वर्ष की अवधि पूर्ण करने वाली बिहार के 196 सीडीपीओ को स्थानांतरित कर दिया है. विभाग ने इसके लिए अधिसूचना जारी करते हुए नवपदस्थापित स्थान पर सभी सीडीपीओ को अविलंब प्रभार ग्रहण करने का आदेश दिया है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.