बरौनी नप चुनाव को लेकर नामांकन के छठवें दिन निवर्त्तमान मुख्य और उप मुख्य पार्षद ने भरा पर्चा

नूर आलम
बरौनी के तेघड़ा नगर पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन शनिवार को अनुमंडल कार्यालय पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. प्रत्याशी के साथ सैकड़ों समर्थक ढोल, नगारा बजाते व नारा लगाते हुए अनुमंडल कार्यालय पर पहुंचे. निवर्तमान मुख्य पार्षद नसीमा खातुन और उप मुख्य पार्षद सुरेश प्रसाद रौशन सहित कई अन्य महत्वपूर्ण प्रत्याशियों ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुँचकर निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया.
नामांकन के बाद मुख्य पार्षद नसीमा खातून ने कहा कि क्षेत्र की जनता के सुख-दुख का ख्याल रखना और जनता की सेवा करना ही मुख्य उद्देश्य है. जो मैं अपने जीवन के अंतिम क्षमता तक करती रहूंगी. चुनाव का बस एकसूत्री मुद्दा विकास है. मेरे कार्यकाल के दौरान तेघडा नगर पंचायत में चहुमुखी विकास हुआ है और जो कमी है उसे अब इस चुनाव के बाद पूरा कर लिया जाएगा. वहीं उपमुख्य पार्षद सुरेश रौशन ने कहा कि चुनाव के दौरान जनता से वादा करना मेरी फितरत नहीं है. मैं बस विकास कार्य को प्राथमिकता देते आ रहा हूं. आगे भी देता रहूंगा.
अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी डॉक्टर निशांत ने बताया कि शनिवार को कुल 25 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 से मो0 महबुब आलम एवं दीपक राय, वार्ड नंबर 1 से सविता देवी, वार्ड नंबर 6 से सुरेश प्रसाद रौशन, वार्ड नंबर 5 से रिंकू देवी, वार्ड नंबर 12 से नूतन सिंह, वार्ड नंबर 3 से मुन्नी देवी, वार्ड नंबर 17 से अर्चना कुमारी, वार्ड नंबर 16 से चन्द्रभूषण सिंह एवं अविनाश कुमार समेत अन्य ने पर्चा भरा.
Comments are closed.