हाथी के दांत बने बरौनी जंक्शन पर लगे हाई मास्ट लैम्प, चोर-उचक्कों की कट रही चांदी
नूर आलम
बरौनी जंक्शन पर रात में रौशनी के लिए लाखों रुपये की लागत से लगे हाई मास्ट लैम्प हाथी के दांत बन कर रह गयें हैं. पिछले एक सालो से स्टेशन पर लगे हाई मास्ट लैंप ख़राब हैं लेकिन न तो नगर प्रशासन इसकी सुध लेता है और ना ही रेलवे. नतीजतन, रात के समय पूरा बरौनी रेलवे स्टेशन अंधकारमय हो जा रहा है. वहीं स्टेशन पर रौशनी नही रहने से चोर उचक्कों का खतरा बना हुआ है.
बता दे कि बरौनी जंक्शन स्थित मालगोदाम की सुरक्षा के लिये दो हाई मास्ट लैम्प लगाये गये थे. जो विगत एक वर्ष से रौशनी नही दे रही है. हाई मास्त लैम्प के नहीं जलन के कारण मालगोदाम अँधेरे में डूबा रहता है. स्टेशन परिसर में अँधेरा होने से चोर-उचक्कों की चांदी हो गयी है. मालगोदाम से प्रायः लाखों रुपये के समानों की चोरी होती रहती है. जिसके कारण रेलवे को लाखो रुपये हर्जाना के तौर पर रेलबे को व्यापारियो को भुगतान करना पड़ता है.
वहीं इस समस्या पर न तो रेलवे विभाग ध्यान दे रहा है और ना ही नगर प्रशासन. स्थानीय रेल पदाधिकारी इसे ठीक कराने के प्रति संवेदनशील नही है. कुछ व्यापारियो का कहना है कि चोरो के सांठ-गांठ के कारण इस हाई मास्ट लैम्प को ठीक नही कराया जाता है और न तो रौशनी की वैकल्पिक व्यवस्था ही करायी गयी है.
Comments are closed.