बांका : एसडीपीओ व उनकी पत्नी के साथ जिला खनन पदाधिकारी कोरोना पॉजिटिव
बांका से बड़ी खबर है, जहां अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उनकी पत्नी और जिला खनन पदाधिकारी को कोरोना हो गया है. जिसके बाद से प्रशासन द्वारा एसडीपीओ कार्यालय और जिला खनन पदाधिकारी के कार्यालय के साथ-साथ उनके आवास को कंटेन्मेंट जोन घोषित करते हुए सैनिटाइज कर सील करने आदेश दिया गया है.
बता दें कि एसडीपीओ एवं उनकी पत्नी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना के साथ ही जिले का पुलिस महकमा हाई अलर्ट मोड पर चला गया है. एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने तुरंत इस मामले पर संज्ञान लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के सरकारी आवास एवं कार्यालय को अगले तीन दिनों के लिए बंद करते हुए सील करने का आदेश दिया है. साथ ही, एसडीपीओ के कॉन्ट्रैक्ट ट्रैकिंग की जिम्मेदारी जिला पुलिस केंद्र के परिचारी प्रभारी को उनके सभी कार्यालय कर्मियों, अंगरक्षक, चालक एवं अन्य संपर्क में आए व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी जांच कराने और रिपोर्ट नेगेटिव आने की स्थिति में भी उन्हें यथा सुविधा कम से कम पांच दिनों तक क्वारेंटाइन करवाने की दिशा में कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश एसपी ने दिया है.
इस संबंध में जारी पत्र में एसपी ने कहा है कि बांका के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही थी. उनकी कोरोना जांच करवाई गई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसे देखते हुए एसडीपीओ के आवास को संक्रमण केंद्र माना जाएगा. पत्र के मुताबिक, उनका आवास कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए उधर किसी के भी आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
वहीं स्वास्थ विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एसडीपीओ की पत्नी भी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उनके दो पुत्र भी साथ रहते हैं, जिनकी अभी जांच रिपोर्ट नहीं आयी है. गौरतलब है कि इससे पहले भी बिहार में कई आईपीएस, कई जिलों में तैनात डीएसपी, एसडीपीओ कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.