भोजपुर : 71 किलो गांजा साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, चार मोबाइल फोन बरामद
भोजपुर (आरा) || पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांजा की बड़ी खेप को बरामद किया है. पुलिस ने जिले के पीरो के गांधी चौक के पास सिंह ट्रेवल्स के एक बस में वाहन चेकिंग के दौरान बस में छिपाकर रखे करीब 71 किलो गांजा को बरामद किया है. पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले तीन तस्कर को भी गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने 71 किलो गांजा और चार मोबाइल भी बरामद किए गए हैं, जिसकी कीमत करीब बाजार में साढ़े चार लाख के आस-पास की बताई जा रही है.
पकड़े गए तस्कर आरा नगर थाना क्षेत्र के रघु टोला निवासी टूना कुमार, श्रवण कुमार यादव और उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दर्शन छपरा गांव निवासी चंदन कुमार शामिल है. इधर, पीरो डीएसपी राहुल कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गठित उड़न दस्ता दल के प्रभारी दंडाधिकारी लखेंद्र कुमार के नेतृत्व में वाहनों की गहन से चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान पीरो के गांधी चौक के पास सिंह ट्रेवल्स के एक बस में वाहन चेकिंग के दौरान बस में छिपाकर रखे करीब 71 किलो गांजा को बरामद किया गया.
पकड़े गए तीनों तस्कर ने गांजा तस्करी की बात पुलिस के सामने स्वीकार की है. इसे लेकर पीरो थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ तीनों तस्कर से पूछताछ की जा रही है. तस्कर ये गांजा कहां से खरीद कर लाए थे और कहां बेचने वाले थे, इसकी भी जांच की जा रही है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.