कुख्यात सोबराती मियां अपने दो गुर्गो के साथ धराया, एएसपी कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने दरौली से किया गिरफ्तार

सीवान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कुख्यात अपराधी सोबराती मियां को गिरफ्तार कर लिया है. रविवार की शाम पुलिस को कुख्यात अपराधी सोबराती मियां और उसके कुछ गुर्गों के दरौली थाना क्षेत्र के पतौआ गांव में होने की पुलिस को सुचना मिली थी. जिसके बाद एएसपी कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में मैरवा और दरौली पुलिस को मिलाकर एक टीम का गठन किया गया और फिर वहां छापेमारी की गयी. पुलिस की इस संयुक्त छापेमारी में सोबराती मियां को उसके दो गुर्गो के साथ पकड़ लिया गया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तीनो को पकड़ने के बाद पुलिस ने उनकी जमकर धुलायी की. पुलिस की पिटाई के बाद उन्हे रेफरल अस्पताल लाकर इलाज कराया गया.पकड़े गये दोनो युवकों में एक हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हबीबनगर गाँव निवासी इमाम हुसैन उर्फ मास्टरसाहेब और दूसरा आंदर थाना क्षेत्र के गायघाट का सोनू अली बताया जा रहा है.
बताया जाता है कि दरौली थाना के पतौआ गांव में अपने घर से दो सौ मीटर दूर एक बांसवाड़ी में कुर्सी पर सोबराती मियां बैठा था. वही उससे मिलने दोनो युवक इमाम और सोनू आये थे. उनके आने के कुछ देर ही पुलिस वहां पहुच गयी. पुलिस को देखते ही उन्होंने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हे चारो ओर से घेर लिया और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,पुलिस ने उनकी जमकर धुनायी की. तलाशी लेने पर उनके पास दो लोडेड पिस्टल पुलिस को मिली है. पुलिस का मानना है कि वे किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए इकठठे हुए थे. जिसकी सूचना के बाद छापेमारी हुई थी. वही यह भी बताया जाता है कि आर्म्स की खरीद बिक्री के लिए दोनो युवक आये थे. गिरफ्तार सोबराती पर मैरवा दरौली व गुठनी थाना में दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज है. कुछ दिन पहले ही सोबराती जेल से बेल पर बाहर आया था. पुलिस ने उनके पास से तीन मोबाइल और दो मोटरसाईकिले भी बरामद की है.
Comments are closed.