सीवान : सहकारी सुता मिल कर्मचारी यूनियन ने मनाया होली मिलन समारोह
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में रविवार को सहकारी सुता मिल कर्मचारी यूनियन के बैनर तले वर्षो से बंद पड़े सुता मिल में होली मिलन का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.
इस अवसर पर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष प्रिंस उपाध्याय ने बताया कि होली एक ऐसा पर्व है जिसमें सभी जाति धर्म के लोग एकजुट होकर एक दूसरे को गुलाल-अबीर लगाते हैं. उन्होंने कहा कि और होली मिलन के बहाने हमने सभी मजदूरों को एकजुट किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह मिल तो बंद है. इस सुता मिल को तो चालू नहीं कराया जा सकता. पर, सूबे के मुखिया नीतीश कुमार विदेशों का भ्रमण कर रहे हैं.
उन से गुजारिश होगी कि कोई दूसरा मिल इस परिसर में लगाएं ताकि यहां पर जो भुखमरी के कगार पर जो वर्कर इधर-उधर भटक रहे हैं उनको रोजगार मिल सके और उनका बकाया वेतन भी मिले. प्रिंस उपाध्याय ने बताया कि होली के बाद उद्योग मंत्री से मिलकर बंद मील को चालू कराने की बात करूंगा.
वहीं होली मिलन के मौके पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. इस मौके पर सूता मिल कर्मचारी यूनियन के सचिव लाल मोहम्मद, शंभू नाथ तिवारी, राजेश्वर प्रसाद, भरत सिंह, पारसनाथ सिंह, संजय चौधरी, गोरखनाथ सिंह, संजय सिंह सुभाष यादव, आलमगीर खान, मुमताज खान, आशा देवी, आभा रानी सिन्हा, उषा देवी व कुमकुम देवी आदि लोग शामिल हुए.
Comments are closed.