पटना : तीन दिवसीय एसएसवीएएसएस सातवां नेशनल जेम्स एंड ज्वैलरी प्रदर्शनी संपन्न
राजीव कुमार / अभिषेक श्रीवास्तव
पटना के पाटलिपुत्रा एक्जोटीका होटल में आयोजित तीन दिवसीय एसएसवीएएसएस सातवें नेशनल जेम्स एंड ज्वैलरी प्रदर्शनी का मंगलवार को समापन हो गया. इस मौके पर संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अरुण वर्मा और राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण वर्मा ने भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधायक संजीव चौरासिया के हाथों द्वारा विधिवत समापन करवाया.
इस अवसर पर संस्थान द्वारा माननीय विधायक को मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया गया. बाद में पत्रकारों द्वारा उनसे ज्वैलरी एक्जीविशन से संबंधित सवाल पूछे जानें पर उन्होंने प्रदेश सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश में सुशासन सरकार होने के चलते ही देश के दर्जनों राज्यों से छोटे-बड़े आभूषण व्यापारियों ने अपना व्यापार बढ़ाने के लिये पटना आया. उन्होंने आगें अपनी बातों को जोड़ देकर कहा कि आभूषण व्यवसायी की उत्साहित रवैया को देखकर वे जल्दी ही सरकार से पटना में अब औद्योगिक प्लेस के लिये मांग करेंगे. वहीं संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण वर्मा ने पटना में सातवीं बार सफल ज्वैलरी एक्जीविशन पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि इसके लिये पूर्व में बहुत मशक्कत करनी पड़ी. जिसके चलते आज सफलता सामने खड़ी है. वही प्रदेश अध्यक्ष अरुण वर्मा ने पत्रकारों को इस बाबत बताया कि ऐसे ज्वैलरी एक्जीविशन में देश के दूसरें राज्यों से आभूषण व्यापारियों में पहले सुरक्षा को लेकर नकरात्मक ख्यालात थे जिसको दूर करने के लिये उन्हें बहुत बार मेहनत करनी पड़ी. उन्होंने इसके लिये वर्तमान सरकार की जम कर सराहना किया. बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पी के अग्रवाल, और बीआईए के पूर्व अध्यक्ष रामलाल खेतान ने मंगलवार के दिन एक्जीविशन में शिरकत किये और ऐसे आभूषण प्रदर्शनी आयोजन के लिये जम कर प्रशंसा किया. दोनों गणमान्य ने कहा कि अब बिहार तरक्की की राह पर है. पटना स्मार्ट सिटी में शुमार होने के बाद लगातार विकसित होने से यहां आने वाले व्यवसायियों को आने में काफी आकर्षित कर रहा है.
बतादें कि देश भर से आये सैकड़ो आभूषण निर्माताओं ने पटना में आयोजित ज्वैलरी प्रदर्शनी में बने पैसठ स्टॉलों में अपनी ब्रांडेड कंपनियो के बेशकीमती आभूषण आइटम का बढ़ चढ़कर प्रदर्शनी किया. साथ ही अपनी कम्पनी की प्रचार- प्रसार भी किया.
Comments are closed.