चाईबासा : झारखण्ड कला सांस्कृतिक एवं युवा खेल मंत्रालय द्वारा रांची में आयोजित कला शिविर में जिले के विश्वनाथ ने अपनी पेंटिंग से किया मंत्रमुग्ध
चाईबासा से बड़ी खबर है, जहां रांची के ऑड्रे हाउस में गांधी जयंती पर झारखण्ड कला सांस्कृतिक एवं युवा खेल मंत्रालय द्वारा दो अक्टूबर से छः अक्टूबर तक आयोजित कला शिविर में जिले के विश्वनाथ ने अपनी पेंटिंग से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
बता दें कि इस कला शिविर में झारखण्ड के छः प्रसिद्ध चित्रकार अपनी महारत दिखा रहे हैं. इसके लिए विभाग द्वारा उन्हें आमंत्रित किया गया था. इन छः चित्रकारो में चाईबासा स्टेशन रोड निवासी विश्वनाथ लकड़ा ने भी ऑन द स्पाॅट चित्रकला का प्रर्दशन किया है. विश्वनाथ लकड़ा गांधी जी के पशु प्रेम पर आधारित पेंटिंग बनाकर लोगों के बीसीज आकर्षण का केंद्र बन गए.
गौरतलब है कि झारखण्ड के प्रसिद्ध चित्रकारो की श्रेणी में आने वाले विश्वनाथ लकड़ा कई राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर पुरस्कार से नवाजे जा चुके हैं. वर्ष 2008 में ब्रिटिश काउंसिल द्वारा भी चयनित होने के बाद यूके भ्रमण की टीम में शामिल थे. वर्ष 2007 में मुख्यमंत्री झारखंड सरकार द्वारा सम्मानित, वर्ष 2015 में राष्ट्रीय पुरस्कार चयन समिति के मेंबर चुने गए. विश्वनाथ लकड़ा की चित्रकला प्रदर्शनी इटली, यूके के अलावा बेंगलुरु, दिल्ली, पटना, गोवा, रांची, गुवाहाटी, लखनऊ, अमृतसर शहरों में प्रर्दशित हो चुकी है. (संतोष वर्मा की रेेपोर्ट).
Comments are closed.