चाईबासा : नर्सिंग कौशल कॉलेज में कैपिंग एवं दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम आयोजित
चाईबासा में सोमवार को पश्चिमी सिंहभूम सदर अस्पताल परिसर में स्थित नर्सिंग कौशल कॉलेज, चाईबासा के प्रांगण में कैपिंग एवं दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने शिरकत किया.
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. नर्सिंग कौशल महाविद्यालय के प्राचार्या द्वारा जिला उपायुक्त को प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया. कैप एवं दीप वितरण के उपरांत छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोकगीत, लोक नृत्य एवं “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” पर आधारित नाटक का मंचन किया गया.
कार्यक्रम में प्रथम वर्ष की कुल 120 छात्राओं को प्रारंभिक परीक्षा पास करने के उपरांत नर्सिंग कैप एवं सेवाभाव के प्रतीक रूप में दीप भेंट किया गया. वहीं छात्राओं को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि सच्ची मेहनत एवं लग्न के साथ अपने पाठ्यक्रम को पूरा करें एवं अपने बेहतर कार्य से जिले के साथ-साथ पूरे राज्य का नाम रोशन करें. नर्सिंग कार्य समर्पण भाव से काम करने का अभिप्राय है, जो लोगों को कष्ट से निजात दिलाने में सहायक होता है. हमें पूरी उम्मीद है कि आप सभी हमारे जिले की बच्चियां अपने सेवाभाव के कारण पूरे भारतवर्ष में अपना नाम रोशन करेंगी. इसके साथ साथ आप सबों का अपने समाज के प्रति भी दायित्व बनता है जिसका निर्वहन भी आप लोग पूरी तन्मयता के साथ करेंगे.
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मंजू दुबे, प्रेक्षा फाउंडेशन की मुख्य कार्यक्रम पदाधिकारी मीनाक्षी कुमार, महाविद्यालय की प्राचार्या जैंसी थॉमस, महाविद्यालय के निदेशक कैप्टन एनएन झा सहित अध्ययनरत छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहें.
Comments are closed.