सीवान : आपके पसंदीदा हिन्दी न्यूज पोर्टल “अभी भारत” ने नवरात्र के अवसर पर किया भव्य “डांडिया नाइट” का आयोजन, “नृत्योदय” और “बिहार न्यूज एक्सप्रेस” के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में देर रात तक थिरकते रहें लोग

सीवान || डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म में अग्रणी हिन्दी न्यूज पोर्टल अभी भारत द्वारा नवरात्र के अवसर पर जिले में केवल लड़कियों को नृत्य का प्रशिक्षण देने वाली एकलौती संस्था के रूप में पिछले 14 वर्षों से संचालित नृत्योदय द परफॉर्मिंग आर्ट्स (नटपा) के बैनर तले यूट्यूब चैनल बिहार न्यूज एक्सप्रेस के साथ साझा रूप से गुरुवार को शहर के तुलसी वाटिका में भव्य डांडिया नाइट का आयोजन किया गया. जिसमें जिले भर से सैकड़ों की तादाद में युवतियों और महिलाओं के अलावें भारी संख्या में युगल जोड़ों ने हिस्सा लेते हुए जमकर डांडिया खेला.

विधिवत द्वीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम की हुई शुरुआत

डांडिया नाइट की शुरुआत विधिवत द्वीप प्रज्जवलन कर हुई. जिसमें मुख्य रूप से जन सुराज नेता और सीवान सदर विधान सभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी अभिनव कुमार रानू, नगर पार्षद पल्लवी प्रिया उर्फ पूजा कुमारी, भाजपा नेत्री रूपल आनंद, सुनीता जायसवाल, पूर्व बीडीओ ताप्ती वर्मा, लोजपा आर नेता आदित्य पांडेय एवं नगर पार्षद आजम अली आदि ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित किया.
डांडिया की मस्ती में देर रात तक थिरकते रहें प्रतिभागी

पूरी तरह से वातानुकूलित तुलसी वाटिका में आयोजित इस डांडिया नाइट में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों में डांडिया डांस के आयोजन के प्रति खासा उत्साह देखने को मिला. डांडिया, गरबा और माता के भक्ति गीतों को डीजे की धुन पर सुन प्रतिभागी मस्ती में इस कदर सराबोर हो गए कि देर रात तक वे डांडिया स्टीक को लेकर अपने पार्टनर्स के साथ थिरकते रहें.
कार्यक्रम के प्रायोजकों को किया गया सम्मानित

बता दें कि अभी भारत के इस डांडिया नाइट कार्यक्रम का शहर के जाने माने चिकित्सक, उद्यमी और समाजसेवी प्रायोजक रहें. जिनमें भाजपा नेत्री रूपल आनंद, गैलेक्सी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ रोहित कुमार सिंह, सेवा मैक्स केयर हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ शाहनवाज आलम, सीवान सिटी हॉस्पिटल के डॉ सोहेल अब्बास, स्टार प्लस हॉस्पिटल के डॉ मधुरेश कुमार, सूफिया मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉ मो मुंतजिर, दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधांशु शेखर त्रिपाठी, भाजपा के सीवान जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह कुशवाहा उर्फ बंटी, भाजपा नेता डॉ सैयद माज अर्फी, सीवान सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष और पूर्व विधान पार्षद मनोज कुमार सिंह, लोजपा आर के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य पांडेय, जन सुराज नेता और सारण स्नातक विधान परिषद के पूर्व प्रत्याशी अभिनव कुमार रानू, नगर पार्षद आज़म अली, गिफिसेट अकादमी के फाउंडर राजन कुमार, समाजसेवी विकास मिश्रा उर्फ गोलू बाबा, डाउन टाऊन सिटी मॉल, स्टूडियो 11 फैमिली सैलून, पायल ज्वेलर्स एवं आरएस जेम्स एंड ज्वेलर्स शामिल रहें. इन सभी प्रायोजकों को अभी भारत के प्रधान संपादक एवं नृत्योदय द परफॉर्मिंग आर्ट्स (नटपा) के प्रबंध निदेशक अभिषेक श्रीवास्तव और बिहार न्यूज एक्सप्रेस के सचिन राज एवं परवेज आलम द्वारा अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
आगंतुक अतिथियों और पत्रकारों के साथ-साथ सोशल मीडिया इनफ्लुएंसरों को भी किया गया सम्मानित

वहीं इस मौके पर कार्यक्रम के प्रायोजकों के अलावें आगंतुक अतिथियों एवं पत्रकारों व सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसरों को भी अंग वस्त्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. जिनमें प्रमुख रूप से हिन्दुस्तान अखबार के सीवान ब्यूरो चीफ नीरज पाठक व संवादाता अभिषेक उपाध्याय, दूरदर्शन संवाददाता आकाश कुमार, कशिश न्यूज के रिपोर्टर निरंजन कुमार, दैनिक जागरण संवाददाता तरुण कुमार एवं अंशुमान कुमार, प्रभात खबर के अरविंद कुमार सिंह, दैनिक भास्कर के पुष्कर कुमार, यूट्यूब चैनल सरकार न्यूज लाइव के अमित कुमार मोनू, न्यूज इंडिया तक के सरफराज अहमद, युवा समाज सेवी अनमोल कुमार, सूरज कुमार एवं बादल कुमार तथा पार्श्व गायक शंभू कुमार सोनी शामिल रहें.
प्रतिभागियों को भी दिया गया प्रशस्ति-पत्र

वहीं डांडिया नाइट के हरेक प्रतिभागियों को भी कार्यक्रम में हिस्सा लेने और जोश व उत्साह के साथ शानदार रूप से डांडिया और गरबा नृत्य करने के लिए उन्हें भी प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया. प्रतिभागियों को मशहूर कथक नृत्यांगना व संगीत शिक्षिका श्वेता कुमारी एवं भाजपा नेत्री रूपल आनंद के द्वारा उन्हें प्रशस्ति-पत्र देकर उनकी हौसला अफजाई की गई.
निःशुल्क डांडिया स्टीक और स्वादिष्ट स्नैक्स की भी रही व्यवस्था

कार्यक्रम में बगैर डांडिया स्टीक के आए प्रतिभागियों के बीच जहां निःशुल्क डांडिया स्टीक का वितरण किया गया, वहीं उनके लिए स्वादिष्ट स्नैक्स के रूप में पानी पूरी, चाट और चाउमीन व पानी के बोतल की भी निःशुल्क व्यवस्था की गई थी, जिसका प्रतिभागियों ने खूब लुत्फ उठाया.
वरिष्ठ पत्रकार अरविंद पाठक ने किया मंच संचालन और उद्घोषणा

वरिष्ठ पत्रकार और राष्ट्रीय सहारा अखबार के ब्यूरो चीफ अरविंद पाठक ने उद्घोषक के साथ साथ मंच का संचालन भी किया. जबकि अंत में कथक नृत्यांगना और संगीत शिक्षिका श्वेता कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. (ब्यूरो रिपोर्ट).

Comments are closed.