सीवान : तीन दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024 का हुआ शुभारंभ, डीएम ने किया उद्घाटन
सीवान || शहर के टाउन हॉल में गुरुवार को कला संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024 का शुभारंभ हुआ, जिसका जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने विधिवत दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया. वहीं जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी डॉ ऋचा वर्मा ने अंग वस्त्र भेंट कर वरीय अधिकारियों का स्वागत किया.
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली छात्राओं के स्वागत गान से हुई. छात्राओं की गणेश वंदना और शिव स्तुति की मनोहारी सांस्कृतिक कलात्मक प्रस्तुति से सभी मंत्रमुग्ध हो गए. मंच संचालन कुमारी मोनिका और उदय नारायण सिंह ने किया. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने कहा कि सीवान में बच्चों में कलात्मक अभिरुचि को बढ़ाने के संदर्भ में सरकारी स्कूलों में नवनियुक्त कला शिक्षकों से बहुत उम्मीदें हैं. कला एवं संस्कृति पदाधिकारी भी सराहनीय भूमिका निभा रही है, जल्द हीं आम्रपाली केंद्र भी अस्तित्व में आ जायेगा. उन्होंने कहा कि जिले में सांस्कृतिक महोत्सव भी मनाए जा रहे हैं. राज्यस्तरीय कला और संस्कृति में सीवान के बच्चे भी पुरस्कार जीते ऐसी कामना है. उन्होंने कहा कि सीवान का कोई कलाकार राष्ट्रीय स्तर पर नाम करे तो बहुत खुशी होगी.
वहीं जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी डॉ ऋचा वर्मा ने बताया कि सीवान के टाउन हॉल में तीन दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024 आज से 28 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान कई प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएगी और प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर उनकी प्रतिभा को सराहा जायेगा. उन्होंने कहा कि उनकी कलात्मक और सृजनात्मक अभिरुचि को प्रोत्साहन दिया जाएगा. बता दें कि जिला युवा उत्सव के प्रथम दिन शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, शास्त्रीय नृत्य, हारमोनियम (सुगम), समूह/ एकल लोकगायन और समूह एवं एकल लोक नृत्य स्पर्धा का आयोजन किया गया. इन स्पर्धाओं के निर्णायक मंडल में राजवंशी देवी कन्या विद्यालय के संगीत शिक्षक तेज़नाथ साह, श्रीमती ललिता देवी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज की +2 संगीत शिक्षिका श्वेता कुमारी एवं डॉ चंद्रजीत वर्मा रहें, जबकि निर्णायक मंडल के नोडल पदाधिकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी सीमा कुमारी और वरीय उपसमाहर्ता विकास कुमार थे.
जिला स्तरीय युवा उत्सव के दौरान प्रस्तुत किए जानेवाले कार्यक्रमों की खास बात यह भी रही कि भारतीय संस्कृति के आधारभूत मूल्यों यथा राष्ट्रीय एकता, अखंडता, मैत्री, शांति, समर्पण, राष्ट्र भक्ति आदि को सीवान की सांस्कृतिक धरोहर से जोड़कर प्रस्तुत किया गया. जिला युवा उत्सव के शुभारंभ के अवसर पर डीडीसी मुकेश कुमार, एडीएम उपेंद्र प्रसाद सिंह, एसडीएम सुनील कुमार, डीसीएलआर शाहबाज खान, पीजीआरओ विकास कुमार, जिला योजना पदाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, डीपीओ अशोक पांडेय, डीपीआरओ कन्हैया प्रसाद आदि वरीय पदाधिकारियों के साथ शिक्षाविद् डॉ गणेश दत्त पाठक, इप्टा की अध्यक्ष ताप्ती वर्मा, चित्रकार रजनीश कुमार, चंदन श्रीवास्तव, उपेंद्र कुमार, चंद्रजीत वर्मा, राम किशुन अकेला, श्वेता दास, व देवेंद्र गुप्ता आदि भी उपस्थित रहें. (ब्यूरो रिपोर्ट).
Comments are closed.