सीवान : कचहरी दुर्गा मंदिर के ऊपरी तल्ले पर दिखेगी मधुबनी पेंटिंग की कलाकृतियां

राहुल कुमार सोनी
सीवान में पिछले 10 दिनों से कचहरी दुर्गा मंदिर में आराध्या चित्रकला संस्थान के द्वारा किए जा रहे श्रमदान से माँ बालिका स्थान के ठीक ऊपरी मंजिल पर मधुबनी पेंटिंग, प्राकृतिक पेंटिंग अब लगभग पूर्ण होने को आई है. इसे पूरा करने के लिए आराध्या चित्रकला के रजनीश कुमार ने दिन-रात एक कर दी है. साथ ही आराध्या चित्रकला के छात्र-छात्राएं भी इस कार्य को करने में जुटे हुए हैं.
बता दें कि अब मंदिर का लगभग पूरा प्रांगण मधुबनी पेंटिंग जो बिहार में अपना सदियों से अलग पहचान रखता है. वह सीवान के मां बालिका मंदिर की शोभा बढ़ा रहा है. पेंटिंग बनाने के क्रम में दर्शकों का आगमन हो रहा है लोग दूर-दराज से खबर मिलते ही पेंटिंग देखने चले आ रहे हैं. वैसे इस तरह पेंटिंग करने की पहल रजनीश कुमार ने मंदिर के समिति के सदस्यों को सुझाव देकर किया, जिससे समिति के सभी सदस्यों ने इस अनूठे पहल का स्वागत किया और पेंटिंग करने की अनुमति प्रदान की.
रजनीश कुमार का कहना है कि मुझे कला के माध्यम से सामाजिक कार्य करने में काफी खुशी की अनुभूति होती है. मैं चाहता हूं कि आराध्या चित्रकला के माध्यम से ऐसे कार्य निरंतर होते रहे जिसमें सामाजिक लोग भी आगे आएं और मेरी सहायता करें. उन्होंने यह भी कहा कि जिन भी व्यक्तियों के पास ऐसी प्रतिभा है वह हमारे संस्था से जुड़े और ऐसे निस्वार्थ भाव से हो रहे कार्य में सहयोग करें.
गौरतलब हैै कि रजनीश कुमार के अलावे सुष्मिता कुमारी, शालू कश्यप, उमा तिवारी, स्वाति कुमारी, लेबा, राजेश कुमार, सुमित कुमार, अभिषेक कुमार कलाकारों द्वारा ये सराहनीय कार्य हो रहा है.
Comments are closed.