Abhi Bharat

सीवान : सिसवन में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ ताजिया मेला, भीखपुर में बना 84 फीट ऊंचा एशिया का सबसे बड़ा ताजिया

सीवान || जिले के सिसवन प्रखंड में बुधवार को ताजिया मेला शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. प्रखंड के भीखपुर गांव में अंजुमन-ए-अब्बासिया व अंजुमन-ए-रिजविया के तत्वावधान में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल 84 फीट देश की सबसे ऊंची ताजिया आकर्षण का केंद्र रही. इस दौरान इसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग दूर-दूर से पहुंचे हुए थे.

भीखपुर स्थित जावेद मंजिल से जंजीरी मातम करते मुस्लिम युवा इमामबाड़ा पहुंचे तथा ताजिए को जुलूस के साथ इमाम चौक लाया गया, जहां दोनों ताजिया का मिलान कराया गया. ताजिया को कंधा हिंदू दे रहे थे. चैनपुर की ताजिया दाहा नदी के पास पहुंची जहां सभी ताजिया के मिलान के बाद कर्बला में विसर्जन किया गया.

वहीं मोर्हरम जुलूस के दौरान युवाओं ने लाठी-डंडी व पारंपरिक हथियार से करतब दिखा वहां उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया. इस दौरान युवाओं ने लाठी, तलवार, आदि का प्रदर्शन किया. इस दौरान लोग उनका हौसला बढ़ाते रहे. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.