Abhi Bharat

कैलिफोर्निया से आई स्वास्ति पाण्डेय सीवान के पंजवार में बिखेरेगी भोजपुरी संस्कार गीतों की स्वर लहरी

नवीन सिंघ परमार

संयुक्त राज्य अमेरिका में अपने भोजपुरी गायन के माध्यम से एक विशिष्ट पहचान स्थापित करने वाली बिहार के आरा की मूल निवासी स्वास्ति पाण्डेय रविवार को सीवान के रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार स्थित प्रभा प्रकाश डिग्री कालेज के सभागार में भोजपुरी संस्कार गीत प्रस्तुत करेगीं.

गौरतलब हो कि स्वास्ति पाण्डेय पिछले डेढ दशक से संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया में निवासी करती है, और वहां अपने कला के माध्यम से अमेरिका सहित पूरे यूरोप में भोजपुरी के प्रचार-प्रसार के कार्य को करती है. वे भोजपुरी की सबसे पुरानी ऑनलाइन समूह आखर से जुड़ी हुई हैं और इन दिनों वे भारत के प्रवास पर हैं. भारत प्रवास के दौरान उनका देश के विभिन्न शहरों में भोजपुरी संस्कार गीत के गायन का कार्यक्रम आखर के सहयोग से आयोजित किए जा रहे है. अभी तक दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, गुरुग्राम व आरा में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जो काफी सफल रहे है.

आखर अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि पंजवार में उनका कार्यक्रम विशेषकर छात्राओं के लिए आयोजित किए गए हैं. इस कार्यक्रम में स्वास्ति जी अपनी प्रस्तुति तो देगी ही, साथ-साथ वह अपनी आरा लेकर कैलिफोर्निया तक की अपनी यात्रा व संघर्ष की कहानी भी छात्राओं के साथ शेयर करेगी. यह आयोजन अपने आप में ऐतिहासिक महत्व का होगा. इस आयोजन में प्रभा प्रकाश डिग्री कालेज व बिस्मिल्लाह खां संगीत महाविद्यालय की सैकड़ो छाताओं के साथ-साथ सीवान के अलावे उत्तर प्रदेश के बलिया व देवरिया व बिहार के पटना, छपरा, गोपालगंज व सीवान जिले से जुड़े आखर परिवार के सैकड़ो सदस्य शामिल होने वाले हैं.

You might also like

Comments are closed.