Abhi Bharat

सीवान : आठवां भोजपुरिया स्वाभिमान सम्मलेन संपन्न

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार में रविवार को आठवां भोजपुरिया स्वाभिमान सम्मेलन आयोजित हुआ. जिसका उद्घाटन बिहार पुलिस के महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया. सम्मेलन का शुभारंभ हर वर्ष की भांति भोजपुरिया गौरव यात्रा से हुआ. यह यात्रा विद्या मंदिर पुस्तकालय से शुरू होकर पुरा गांव भ्रमण करते हुए सम्मेलन स्थल पर पहुँचा. सम्मेलन में सैकड़ो की संख्या में स्कूली बच्चे व आखर परिवार के सदस्य शामिल थे. गौरव यात्रा लगभग तीन किलोमीटर लंबी थी.

सम्मेलन को संबोधित करते हुए गुप्तेश्वर पाण्डेय ने कहा कि स्वाभिमान वहीं होता है जहां शौर्य व पुरूषार्थ रहता है. भोजपुरीया समाज में शौर्य व पुरूषार्थ दोनों है इस लिए ही सुदूर ग्रामीण अंचल में भोजपुरिया स्वाभिमान के नाम पर इतना बड़ा सम्मेलन आयोजित हो रहा है. उन्होंने कहा कि मैं भी एक भोजपुरिया हूॅ, इस बात का मुझे हमेशा गुमान रहता है. डीजीपी ने कहा कि जो मनुष्य अपनी मातृभाषा व मातृभूमि से प्रेम नही करता वह मनुष्य के नाम पर कलंक है. सम्मलेन में एक ओर जहां डीजीपी ने भोजपुरी भाषा, साहित्य व संस्कृति के प्रति जमकर लोगों का उत्साहवर्धन किया. वहीं इस मंच का उपयोग उन्होंने बिहार सरकार के शराबबंदी कानून का समर्थन, बाल विवाह का विरोध व दहेज के विरोध शुरू किए गए अभियान का भी अपने गीतों के माध्यम से किया. डीजीपी के इस खूबसूरत प्रयास को उपस्थित जन-समुह ने हाथों-हाथ लिया. वहीं सम्मेलन में भोजपुरिया कैलेंडर का लोकार्पण डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय सहित अन्य अतिथियों के द्वारा किया गया. भोजपुरीया स्वाभिमान को बढानेवाले 12 महानुभावों के जीवन विवरण और चित्र इस  कैलेंडर के माध्यम से आखर परिवार ने प्रसारित किया है. सम्मेलन में आखर के ऑनलाइन आयोजित किए गए आखर सुर सम्मान प्रतियोगिता की विजेता सीवान की सिसवन गांव की श्रद्धा सिंह सिसोदिया व दो प्रतिभागियों को व्यास भरत शर्मा ने स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

इस मौके पर विधान पार्षद प्रोफेसर विरेन्द्र नारायण यादव, पूर्व पुलिस अधिकारी धूर्व गुप्ता, मोहन प्रसाद विद्यार्थी, सौरभ पाण्डेय, प्रोफेसर मुन्ना पाण्डेय सहित भोजपुरिया क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहें. कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार सिंह ने किया.

You might also like

Comments are closed.