Abhi Bharat

सीवान : बिहार दिवस समारोह में अपने नृत्य प्रस्तुति से नटपा की नृत्यांगनाओं ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध, जमकर बजी तालियां

सीवान || बिहार दिवस के अवसर पर शनिवार को टाऊन हॉल में जिला प्रशासन के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यकम में शहर की प्रसिद्ध संस्था नृत्योदय द परफॉर्मिंग आर्ट्स “नटपा” ने एकबार फिर जमकर वाहवाही बटोरी.

जिलापदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता एवं जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किए जाने के बाद नटपा की प्रशिक्षु नृत्यांगनाओं ने स्वागत गान नृत्य से कार्यक्रम की शुरुआत की. करीब साढ़े चार मिनट के स्वागत गान “स्वागतम् शुभ स्वागतम्, आएं आप आई रौनक आंगन में…” पर खुशबू कुमारी, श्रेया कुमारी, अंजली कुमारी, श्रुति श्री, मानवी और शांभवी ने बेहतरीन क्लासिकल नृत्य की प्रस्तुति दी, जिसे देखकर हॉल में मौजूद दर्शकों से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारीगण मंत्रमुग्ध हो गए और पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. वहीं उसके बाद कार्यक्रम में दुबारा से चौथे नंबर पर नटपा की इन्हीं प्रशिक्षु नृत्यांगनाओं द्वारा मिश्रित गाने पर फोक डांसेज ऑफ बिहार की प्रस्तुति दी गई, जिसमें सामा चकेवा, कजरी, झूमर और झिझिया पर बारी-बारी से नृत्य पेश करने के उपरांत अंत में बिहार गान “ये है मेरा बिहार” पर बेजोड़ नृत्य की प्रस्तुति दी, जिसे देखकर दर्शक और श्रोता झूम उठें.

वहीं नटपा के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में नटपा की सफल प्रस्तुति के लिए संस्था की प्रशिक्षु नृत्यांगनाओं को बधाई के साथ-साथ सीवान जिला प्रशासन और कला संस्कृति विभाग का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमारी संस्था नृत्योदय द परफॉर्मिंग आर्ट्स “नटपा” क्लासिकल नृत्यों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देने के लिये लगातार प्रयासरत है और हमारी कोशिश रहेगी कि हम आगे भी ऐसे हीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता निभाते रहें. बता दें कि सन 2011 से शुरू हुई नृत्योदय द परफॉर्मिंग आर्ट्स (नटपा) जिले की एकलौती ऐसी संस्था है, जहां केवल लड़कियों और महिलाओं को नृत्य की विभिन्न विधाओं यथा क्लासिकल और वेस्टर्न का प्रशिक्षण दिया जाता है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply