Abhi Bharat

सीवान : नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित, पत्रकारों ने जमकर खेली होली

सीवान || नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की सीवान शाखा द्वारा रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. शहर के सूरज एग्जीक्यूटिव में आयोजित इस होली मिलन समारोह में मस्ती, उल्लास व उमंग की त्रिवेणी बही, जिसमें स्थानीय पत्रकारों ने जमकर डुबकी लगाई.

इस अवसर पर दूरदर्शन के निदेशक अजय कुमार, प्रो अशोक प्रियंवद, अंतराष्ट्रीय स्तर के शायर तंग इनायतपुरी, शिक्षाविद् डॉ गणेश दत्त पाठक, वरिष्ठ पत्रकार रामबाबू गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार धनंजय मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार और अधिवक्ता डॉ विजय कुमार पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार आनंद किशोर मिश्रा, पत्रकार मोनिका शेखर व चिकित्सक डॉ अशरफ अली मंचासीन रहें. स्वागत भाषण पत्रकार अरविंद पाठक ने दिया जबकि आभार ज्ञापन एनयूजे के जिला महासचिव आकाश श्रीवास्तव ने किया. मंच संचालन डॉ विजय कुमार पांडेय एवं आनंद किशोर मिश्रा ने किया.

वहीं पत्रकारों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर खूब मस्ती की और एक दूसरे को गुलाल लगाकर एवं गले मिल होली की शुभकामनाएं दी. इस दौरान शायर तंग इनायतपुरी ने हास्य व्यंग्य की फुलझरियों से सभी को खूब हंसाया. नागेश्वर दास उर्फ लाफिंग बुद्धा ने भी उपस्थित जनों को मस्ती के समंदर में गोते लगाने के लिए मजबूर कर दिया. पत्रकार आशुतोष कुमार अभय ने भी अपने सुरीले अंदाज से लोगो के चेहरे पर हंसी ला दी. कार्यक्रम में हंसी ठिठोली खूब चली. वहीं अभी भारत के संपादक अभिषेक श्रीवास्तव ने वरिष्ठ पत्रकार रामबाबू को अंगवस्त्र, मोमेंटो और स्मारिका भेंट कर उनको सम्मानित किया. इसके पश्चात हिन्द दर्पण के ब्यूरो प्रमुख समरेंद्र ओझा और अन्य पत्रकारों ने भी आगत अतिथियों को मोमेंटो और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर पारंपरिक पकवानों की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई थी.

मौके पर दैनिक भास्कर के ब्यूरो प्रमुख मिथिलेश सिंह, प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ जितेंद्र उपाध्याय, मनीष गिरी, न्यूज18 के जिला संवाददाता मृत्युंजय सिंह, एनबीटी के जिला संवाददाता दीनबंधु सिंह, प्रभात खबर डिजिटल के जिला संवाददाता अरविंद सिंह, सरकार न्यूज लाइव के प्रधान संपादक अमित कुमार मोनू, कशिश न्यूज के जिला संवाददाता निरंजन कुमार, परमार मीडिया के संस्थापक नवीन सिंह परमार, विवेक राही, हिन्दुस्तान के अनीश पुरषार्थी, प्रभात खबर के पंकज कुमार, हिन्दुस्तान के छायाकार रितेश कुमार, आराध्या चित्रकला के निदेशक रजनीश कुमार मौर्या, पचरूखी के पूर्व उप प्रमुख व कांग्रेस नेता ओमप्रकाश मिश्रा, रमेश कुमार सिंह, सरपंच कन्हैया शाह, मखनूपुर मुखिया उपेंद्र कुमार सिंह व निशिकांत पांडेय आदि मौजूद रहे. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply