Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज में मौनिया बाबा मेला का शुभारंभ, नृत्योदय की प्रशिक्षु नृत्यांगनाओं ने लोक नृत्य पेश कर मेले में लगाया चार चांद

सीवान || जिले के महाराजगंज अनुमंडल स्थित लगने वाले प्रसिद्ध मौनिया मेले को राजकीय मेले का दर्जा मिलने के बाद शुक्रवार को उसका भव्य रूप से आयोजन हुआ, जिसका शुभारंभ महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, जिलापदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने अन्य अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ विधिवत द्वीप प्रज्जविलत कर किया.

वहीं इस बार मेले के उद्घाटन के मौके पर सीवान जिले की प्रसिद्ध संस्था नृत्योदय द परफॉर्मिंग आर्ट्स नटपा की प्रशिक्षु नृत्यांगनाओं द्वारा पेश किए गए कजरी गीत पर लोक नृत्य की सुंदर प्रस्तुति ने मेले में चार चांद लगा दिया, जिसे देखने के लिए आम लोगों से लेकर अधिकारी गण और जनप्रतिनिधि तक देर रात तक डटे रहें. जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक नृत्य का निर्देशन जिले की मशहूर कथक नृत्यांगना और प्लस टू संगीत शिक्षिका श्वेता कुमारी ने किया था.

बता दें कि महाराजगंज अनुमंडल में महावीरी झंडा मेला के अवसर पर भादो मास की कृष्ण चतुर्दशी की रात जुलूस और अमावस्या के दिन मौनिया बाबा का भव्य मेला लगता है. जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राजकीय मेला का दर्जा देकर इस बार मेले को भव्य रूप में मनाए जाने का निर्देश दिया गया था. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply