सीवान : महाराजगंज में सैनिकों की विधवाओं एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित
शाहिल कुमार
सीवान के महाराजगंज स्थित इन्द्रलोक पिक्चर पैलेस में अनुमंडल प्रशासन के द्वारा मंगलवार की शाम में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन माननीय विधायक हेमनारायण साह, अनुमंडल पदाधिकारी मंजीत कुमार व एएसपी संजय कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया.
कार्यक्रम की शुरुआत दूरदर्शन के गायक अनवर अहमद अकबर ने “हम उस देश के वासी हैं जिस देश में गंगा बहती हैं” के गाने के साथ हुई. जिसका लोगों ने तालियाँ बजा कर स्वागत किया. वहीं आकाशवाणी से आयी पूर्णिमा ने “हर करम अपना करेगें ए वतन तेरे लिए” गीतों से महौल में शमा बांध दिया. जैसें ही अंकुश श्रीवास्तव ने “जय हो जय हो” व मां तुझे सलाम के भाव नृत्य प्रस्तुत कर सैनिकों के याद को ताजा कर दिया. भागलपुर से आए दूरदर्शन केन्द्र के कलाकार प्रवेश कुमार की प्रस्तुति “चीठ्ठी आयी हैं वतन से चीठ्ठी आयी हैं” जैसे गीतों गा कर किया. वही कार्यक्रम काा समापन पुर्णिमा ने राष्ट्रीय गीत गा कर किया.
कार्यक्रम में पटना कटीहार और भागलपुर से आए दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के कलाकारों ने भी हिस्सा लिया. कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी नन्दकिशोर साह, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी शीवकुमार ठाकुर, एसआई प्रमोद दास, नगर उपाध्यक्ष दिनेश साह, शक्तिशरण प्रसाद, अखिलेश सिंह, वार्ड पार्षद अंकज कुमार, मनोज कुमार, पार्षद पति पवन कुमार, राजेश कुमार, विनोद वर्णवाल, विजय कुमार गुप्ता, रिजवानुल्हा उर्फ टुन्नाजी, निजी विद्यालय के चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव श्याम सुन्दर, कामरेड मुंशी सिंह, अधिवक्ता संघ के सचिव दिनेश सिंह, त्रिपुरारीशरण सिंह, शिक्षक जितेन्द्र ठाकुर, अमीत कुमार, मनोज त्यागी व बबलू प्रसाद आदी लोग उपस्थिति थे.
Comments are closed.