सीवान : लायंस क्लब का नौवां इंस्टॉलेशन सेरेमनी आयोजित
सीवान में शनिवार को लायंस क्लब सीवान का 9वां इंस्टॉलेशन सेरेमनी “ज्योथिका” का आयोजन हुआ. शहर के एक होटल में आयोजित इस इंस्टॉलेशन सेरेमनी में पटना से आये पूर्व जिलापाल लायन संजय अवस्थी ने क्लब के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारियों को उनके पद एवं कर्तव्य की शपथ दिलाई.
वहीं उप जिलापाल 2 गणवंत मल्लिक ने क्लब मे शामिल होने वाले नए सदस्यों को उनके कर्तव्यो की जानकारी देकर उन्हे विधिवत रूप से क्लब की सदस्यता दिलाई. कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब सीवान के निवर्तमान अध्यक्ष अरविन्द पाठक ने की. सबसे पहले आगत अतिथियों का स्वागत किया गया जिसके बाद विश्व शांति के लिए मौन और ध्वज वंदना हुआ.
बतौर मुख्य अतिथि निवर्तमान जिलापाल लायन नम्रता सिंह ने पूर्व जिलापाल प्रसून जासवाल, पूर्व जिला पाल अमिताभ चौधरी, पूर्व जिलापाल संजय अवस्थी उपजिलापाल 2 गणवंत मलिक, निवर्तमान अध्यक्ष अरविन्द पाठक, वर्तमान अध्यक्ष रुपेश कुमार, पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर शादाब तथा सचिव डॉक्टर के आहतेशम आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. वहीं निवर्तमान अध्यक्ष अरविन्द पाठक ने सभी का स्वागत किया और सत्र 21-22 में क्लब द्वारा किये गये कार्यो का ब्योरा प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि निवर्तमान जिलापाल लायन नम्रता सिंह ने क्लब के कार्यो की सराहना की और आगे हर तरह से मदद का भरोसा दिया.
नई कमिटि मे निदेशक के रूप मे डॉक्टर शादाब डॉक्टर मशरूर, अध्यक्ष रुवेश कुमार, सचिव डॉक्टर के आहतेशाम संयुक्त सचिव जावेद रहमान, कोषाध्यक्ष अनुग्रह भारद्वाज सह कोषाध्यक्ष सुधांसु शेखर उपाध्यक्ष डॉक्टर शबीना जावेद और उमेर फरीद को चुना गया. क्लब का पीआरओ रंजन दास को जबकि टेल ट्विस्टर के रूप मे सीए कुमार गन्धर्व तथा टेमर के रूप मे पवन गुप्ता को उनके कर्तव्य की शपथ दिलायी गई.
कार्यक्रम में डाॅ ब्रजेश और डॉ वाहिद की स्मृति में शिक्षाविद् गणेश दत्त पाठक को सम्मानित किया गया. लाॅयन संजय अवस्थी ने लायंस मेंबर को उनके जिम्मेदारियों से अवगत कराया, जिसमें डायरेक्टर लायन डाॅ मसरूर और लायन डॉ शादाब, चेयरमैन लायन राजेश गुप्ता, प्रेसिडेंट लायन रूपेश कुमार, सेक्रेटरी लायन के एहतेशाम अहमद, ट्रेजरर लायन अनुराग भारद्वाज, वाइस प्रेसिडेंट लायन डॉ शबीना ज़ावेद, ज्वाइंट सेक्रेटरी लायन ज़ावेद रेहमान, ज्वाइंट ट्रेजरर लायन सुधांशु शेखर, पीआरओ लायन रंजन दास, टेल ट्विस्टर लायन कुमार गंधर्व और टेमर लायन पवन गुप्ता शामिल हुए. मंच का संचालन लायन डॉ शबीना ज़ावेद ने किया. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.