सीवान : स्वतंत्रता दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम में नटपा की प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा टाउन हॉल
मोनू गुप्ता
सीवान में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. टाउन हॉल में आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी सुश्री रंजीता और आरक्षी अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्कूलों और संस्थाओं के कलाकारों एवं छात्रों ने शिरकत किया और एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी.
बता दें कि 15 अगस्त की शाम टाउन हॉल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में की शुरुआत डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति से हुई. उसके बाद शिष्या पब्लिक स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति कव्वाली प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. वहीं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जीरादेई की छात्राओं ने बिहार विकास योजना पर सामूहिक गीत और नृत्य पेश कर सब को झूमने पर मजबूर कर दिया जबकि शहर की प्रसिद्ध और लड़कियों को नृत्य का प्रशिक्षण देने वाली एकमात्र संस्थान नृत्योदय द परफॉर्मिंग आर्ट्स नटपा की प्रशिक्षु नृत्यांगनाओं द्वारा संस्था की निदेशिका और कोरियोग्राफर श्वेता अभिषेक श्रीवास्तव के निर्देशन में ‘ए वतन’ देश भक्ति गीत पर समूह नृत्य पेश किया गया. जिसे देख कर पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. उसके बाद केंद्रीय विद्यालय के छात्रों ने मिज़ोरम नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी. वहीं उसके बाद डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा देश भक्ति कव्वाली पेश कर शमा को खुशनुमा बना दिया गया. फिर थिरकन डांस एकेडमी, जवाहर नवोदय विद्यालय, ए आर नृत्य एकेडमी, विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय और वर्चुअल डांस एकेडमी द्वारा भी गीत और नृत्य के कार्यक्रम पेश किए गए.
सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच का संचालन मोनिका ने किया जबकि कार्यक्रम की व्यवस्था तप्ती वर्मा, मो इजहार, अभिषेक श्रीवास्तव, निरंजन कुमार और विजय कुमार सिन्हा ने किया. वहीं कार्यक्रम प्रस्तुति के बाद प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. जिनमें प्रथम पुरस्कार शिष्य पब्लिक स्कूल, द्वितीय पुरस्कार केंद्रीय विद्यालय जबकि तृतीय पुरस्कार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जीरादेई को मिला. वहीं उप विकास आयुक्त सुनील कुमार द्वारा सभी प्रतिभागियों के बीच सांत्वना पुरस्कार स्वरूप इंस्ट्रूमेंट बॉक्स और प्रमाण पत्र दिया गया. जबकि कार्यक्रम संचालन में अच्छी भूमिका निभाने के लिए निरंजन कुमार को बुके भेंट कर सम्मानित किया गया.
Comments are closed.