सीवान : जिला स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, कथक नृत्यांगना श्वेता कुमारी और उनकी टीम ने नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को किया मंत्रमुग्ध
सीवान || जिले के 52वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर मंगलवार की शाम शहर के गांधी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें जिले की मशहूर कथक नृत्यांगना और श्रीमती ललिता देवी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज दरौली की +2संगीत शिक्षिका श्वेता कुमारी ने अपनी टीम के साथ क्लासिकल नृत्य की विभिन्न शैलियों को प्रस्तुत किया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत श्वेता कुमारी के निर्देशन में गणेश वंदना से हुई. उसके बाद कथक नृत्य, शिव स्तुति और राधा कृष्ण भाव सहित एक के बाद एक कई नृत्यों की प्रस्तुति कर श्वेता कुमारी ने कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों से लेकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
बता दें कि जिला कला संस्कृति पदाधिकारी ऋचा वर्मा द्वारा चयनित श्वेता कुमारी की टीम में उनके अलावें +2 की संगीत शिक्षिका जूही कुमारी और गुड़िया कुमारी के साथ नटपा की प्रशिक्षु नृत्यांगनाएं श्रेया एवं श्रुति शामिल रहीं.
वहीं इस बेजोड़ प्रस्तुति के लिए जिला प्रशासन की ओर से श्वेता कुमारी सहित सभी को देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के मोमेंटो से सम्मानित किया गया. (ब्यूरो रिपोर्ट).