सीवान : बसंत पंचमी महोत्सव 2025 आयोजित, बेहतरीन नृत्य प्रस्तुति के लिए नटपा पुरस्कृत
![](https://abhibharat.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250212-WA0037-1-scaled.webp)
सीवान || जिले में बुधवार को कला संस्कृति एवं युवा विभाग पटना और सीवान जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में अंबेडकर भवन में आयोजित बसंतपंचमी महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया. जिसमें जिले की नृत्य और संगीत कला को समर्पित प्रसिद्ध संस्था नृत्योदय द परफॉर्मिंग आर्ट्स (नटपा) की प्रशिक्षु नृत्यांगनाओं ने नृत्य की विभिन्न शैलियों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों समेत दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
![](https://abhibharat.com/wp-content/uploads/2025/02/1000616445-1024x1024.webp)
बता दें कि कार्यक्रम का जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया गया. उसके बाद नटपा की ओर से खुशबू कुमारी, श्रेया द्विवेदी, श्रुति कुमारी, अंजली कुमारी और संचिका कुमारी ने सरस्वती वंदना पर समूह नृत्य की प्रस्तुति दी.
![](https://abhibharat.com/wp-content/uploads/2025/02/1000616417-1024x1024.webp)
वहीं बाद में “ब्रज में होली” पर आधारित नृत्य में खुशबू कुमारी, श्रेया द्विवेदी, श्रुति कुमारी, अंजली कुमारी और श्रेया तिवारी ने होली गीत की प्रस्तुति देकर लोगों की जमकर वाहवाही बटोरी. होली गीत में श्रेया तिवारी ने कृष्ण और सरस्वती वंदना में संचिका कुमारी ने मां सरस्वती की जीवंत भूमिका अदा कर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया.
![](https://abhibharat.com/wp-content/uploads/2025/02/1000616846-1024x1024.webp)
वहीं कार्यक्रम की बेहतरीन प्रस्तुति के लिए उप विकास आयुक्त ने नटपा को मोमेंटो प्रदान किया. जिसे नटपा के प्रबंध निदेशक अभिषेक श्रीवास्तव की पत्नी और संगीत शिक्षिका श्वेता कुमारी ने प्राप्त किया. मौके पर जिला कला संस्कृति पदाधिकारी ऋचा वर्मा के अलावें सदर एसडीओ सहित कई अधिकारी मौजूद रहें. वहीं कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी भी लगाई गई. (ब्यूरो रिपोर्ट).