मोतिहारी : अरेराज में एक माह तक चलने वाला श्रावणी मेला शुरु, डीएम-एसपी व विधायक ने किया उद्घाटन

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || उत्तर बिहार के काशी के रुप में प्रसिद्ध पूर्वी चंपारण जिले के अरेराज स्थित बाबा सोमेश्वर नाथ धाम में एक माह तक चलने वाला श्रावणी मेला गुरुवार से शुरु हो गया. जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात एवं स्थानीय विधायक सुनील मणि त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर श्रावणी मेले का उद्घाटन किया.
इस अवसर पर पदाधिकारी द्वय एवं विधायक ने संपूर्ण जिला वासियों को शुभकामना दी एवं जिले की प्रगति एवं उन्नति की कामना भी की. इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव का दर्शन कर पूजा अर्चना की. वहीं इस अवसर पर मेले में सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन एवं जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर डीएम-एसपी के द्वारा जायजा लिया गया.
इस मौके पर सोमेश्वर नाथ मंदिर के पीठाधीश्वर रविशंकर गिरि,अरेराज के अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार पांडेय, डीसीएलआर अरेराज, प्रशिक्षु आईएएस सह सहायक समाहर्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष,प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).