कैमूर : भभुआ एमएसआईटी पब्लिक स्कूल में डब्लू एसएसएफ द्वारा निःशुल्क दिया जा रहा योग प्रशिक्षण
कैमूर में देश में चल रहे फीट इंडिया मूवमेंट की गति को तेज करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और निति आयोग भारत सरकार के आह्वान के बाद योग चिकित्सक प्रभाकर तिवारी स्वस्थ भारत केन्द्र, WSSF द्वारा लगातार स्वास्थ्य जागरूकता एवं योग प्रशिक्षण अभियान चलाया जा रहा है ताकि स्वस्थ भारत के सपने को साकार किया जा सके.
इसके लिए देश के विभिन्न क्षेत्रों में योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है, इसी कड़ी में प्रभाकर तिवारी, स्वस्थ भारत केन्द्र, WSSF द्वारा भभुआ हवाई अड्डे के बगल के एमएसआईटी पब्लिक स्कूल में नौ दिवसीय निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता अनिल कुमार दुबे और दिनेश सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. संचालन अरविंद कुमार आर्य, सुनिल केशरी, अभय सिंह, सुधीर जायसवाल, मुकेश दुबे, धनंजय तिवारी द्वारा किया गया. शिविर के साथ-साथ योग यात्रा निकाली गई और आखिरी समापन के दिन यज्ञ, होम का अनुष्ठान किया गया. जिसमें कैमूर (भभुआ) जिले के विभिन्न शहर, क्षेत्रों व वार्डों से बड़ी संख्या में विभिन्न उम्र के पुरुष, बच्चे व महिला वर्ग ने हिस्सा लिया.
वहीं स्वस्थ भारत केन्द्र, WSSF के महानिदेशक प्रभाकर तिवारी ने बताया कि इसी तरह से पुरे बिहार में एक एक कर सभी क्षेत्रों में योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा. ताकि स्वस्थ भारत के सपने को जल्द साकार किया जा सके. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.