Abhi Bharat

कैमूर : चिल्ड्रन एकेडमी केयर जोन में मना एनुअल फंक्शन, छात्रों ने पेश किए एक से बढ़कर एक कार्यक्रम

कैमूर/भभुआ || शहर के ‘चिल्ड्रन एकेडमी केयर जोन’ स्कूल के द्वारा एनुअल फंक्शन का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने नृत्य और संगीत की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. वहीं जब छात्रों ने तेलंगाना में काटे जा रहे जंगल से जानवरों के हो रही क्षति को प्रदर्शनी से कर के दिखलाया तो सभी दर्शक भावुक हो गए.

वहीं इस पर जानकारी देते हुए चिल्ड्रन एकेडमी केयर जोन के प्रिंसिपल विनय कुमार सिंहा ने बताया कि अभी आजाद नगर भभुआ में बच्चों के परिजनों के कहने पर हमारा एक न्यू इंडियन एकेडमी केयर जोन को खोला गया है, जिसके एक साल पूरे होने पर एनुअल फंक्शन का कार्यक्रम किया गया है, जिसमें छात्र छात्राओं के द्वारा शिक्षा से लेकर संस्कार तक का प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाया गया है, जिसे देख सभी पेरेंट्स काफी खुश दिखाई दिए.

वहीं स्कूल के बच्चों द्वारा तेलंगाना में काटे जा रहे जंगल को लेकर एक कार्यक्रम किया गया. जिसमें दिखाया गया कि तेलंगाना में काटे जा रहे जंगल से वहां के पशु पक्षियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. वहां के पशु पक्षी जंगल कर जाने से बेघर हो गए हैं और कितने तो मर गए और जो बचे हैं वह बेघर हो गए हैं. इसके साथ हीं बच्चियों ने बिहार के लोकप्रिय नृत्य झिझिया डांस भी किया, जो दर्शकों को खूब भाया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply