अगर आप बेहतर डांसर्स बनना चाहते हैं तो…
बेहतर डांसर बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखें। जिसमें पहला है सही शिक्षक की तलाश…अब आप कहेंगे कि सही शिक्षक कैसे ढूंढे ???
तो जवाब है कि आप क्लास जॉइन करें और लम्बे समय तक कोई सुधार न हो मतलब पोस्चर, स्टेप्स और तकनीक तब आपको दुसरे शिक्षक की जरूरत होगी.
इसके बाद जरूरत होगी नियमित व्यायाम की जिससे आपका शरीर लचीला होगा जो कि नृत्य के लिए महत्वपूर्ण है…सब्जी में नमक की तरह.
अंत में सबसे महत्वपूर्ण है रेगुलर प्ररैक्टिस. जब आप नया स्टेप सिख लें तो उसे पुरे फील के साथ सही पोस्चर करते हुए प्ररैक्टिस करते रहेे.
Comments are closed.