सीवान : तीन दिवसीय निःशुल्क पेंटिंग प्रशिक्षण शिविर आयोजित
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में गुरुवार को शहर के दुर्गा मंदिर रोड स्थित आकृति आर्ट एंड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट में तीन दिवसीय निःशुल्क पेंटिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमे दर्जनों लड़कियों व युवतियों ने हिस्सा लेते हुए प्रशिक्षण लिया.
बता दें कि प्रशिक्षण के पहले दिन प्रतिभागियों को डाई एंड डाई टी-शर्ट व चादर पर डिजाइन बनाना सिखाया गया. साथ ही पेंटिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ने को लेकर जानकारियां दी गयी. वहीं प्रतिभागियों के बीच लाइफ आर्ट्स के बारे में भी बताया गया.
इस मौके पर संस्थान के निदेशक पारस नाथ श्रीवास्तव ने बताया कि लाइफ आर्ट्स की एक अलग पहचान है. वहीं उन्होंने कहा कि पेंटिंग धीरे-धीरे लुप्त हो रही है. इस को जागृत करने के लिए ऐसा वर्क शॉप हमेशा होना चाहिए ।उन्होंने कहा कि उनकी संस्था आकृति इसी उद्देश्य को लेकर चलती. उन्होंने कहा कि आकृति में ऐसे कार्यक्रम हमेशा आयोजित होते हैं और होते रहेगें. वहीं प्रशिक्षण लेने आयी प्रतिभागियों ने भी इस आयोजन की सराहना करते हुए इसके लिए आकृति को धन्यवाद दिया.
Comments are closed.