राजगीर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर के घोड़ा कटोरा में भगवान बुद्ध की 70 फीट ऊँची प्रतिमा का किया अनावरण
प्रणय राज
https://youtu.be/gGWEA2XOmbc
अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर के घोड़ा कटोरा में रविवार को भगवान बुद्ध की 70 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा का अनावरण बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बौद्ध पद्धति से पूजा अर्चना के साथ किया गया. इस अवसर पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के अलावे मंत्री सांसद विधायक मौजूद थे.
बता दें कि इस प्रतिमा का निर्माण बोधगया के एक एजेंसी द्वारा 18 माह में किया गया है. झील के बीच में इस प्रतिमा के लग जाने से घोड़ा कटोरा का दृश्य पहले से और भी मनोरम हो गया है. खूबसूरत वादियों के बीच इस घोड़ा कटोरा का खोज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक दशक पूर्व किया था और तब से लेकर अब तक इस पर्यटक स्थल के विकास के लिए वे निरंतर यहां का दौरा करते रहें.
गौरतलब है कि इस इलाके को पूरी तरह इको फ्रेंडली बनाया गया है. जिसमें किसी भी प्रकार के वाहनों को ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबंध है. रोपवे से घोड़ा कटोरा तक जाने के लिए लोगों को तांगा का सहारा लेना पड़ता है. जंगल के बीच मनोरम पहाड़ियों की तराई में घोड़ा कटोरा झील पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है.
Comments are closed.