Abhi Bharat

रांची : पुरनाडीह के विस्थापित नेता सुरेश उरांव की गोली मारकर हत्या

खालिद अनवर

रांची में एनके एरिया के पुरनाडीह परियोजना के सीसीएलकर्मी सह विस्थापित नेता सुरेश उरांव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना गुरूवार सुबह 10.30 बजे की है. 32 वर्शीय सुरेश उरांव पिपरवार थानान्तर्गत कुसुम टोला के निकट एक गांव में सरना स्थल में पूजा समारोह में शामिल होने गए थे.

ग्रामीणों के अनुसार, इसी समय दो अपाची मोटरसाइकिल पर कुछ अज्ञात युवक पूजा स्थल से थोड़ी दूरी पर रूके. युवकों ने किसी लड़के को भेजकर सुरेश उरांव को बुलवाया. सुरेश के वहां पहुंचने पर उनपर फायरिंग कर दी. सुरेश के शरीर में पांच गोली लगी जबकि एक गोली हाथ को छूती हुई निकल गई. पांच गोलियों में तीन सिर में तथा दो पेट में लगी. गोली मारकर मोटरसाइकिल सवार भाग निकले. सुरेश उरांव को तुरंत सीसीएल के सेन्ट्रल अस्पताल डकरा लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

बता दें कि किसी भी उग्रवादी संगठन ने अब तक इस घटना की जिम्मेवारी नहीं ली है. इसलिए यह उग्रवादी हमला था या आपसी लड़ाई का मामला था यह पुलिस अनुसंधान के बाद ही पता चले सकेगा. सुरेश उरांव का शव सेन्ट्रल अस्पताल में ही रखा हुआ है. खलारी और पिपरवार पुलिस वहां पहुंची हुई है. मामला पिपरवार क्षेत्र का है बावजूद इसके रांची और चतरा जिला की पुलिस अपराधियों की गिरफतारी के लिए अभियान चला रही है. इधर, घटना के बाद से पुरनाडीह परियोजना में काम बंद है.

You might also like

Comments are closed.