रांची : एक ही परिवार के सात सदस्यों ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
दुर्गेश मिश्रा (ब्यूरो चीफ )
दिल्ली और हजारीबाग के बाद अब झारखंड की राजधानी रांची में भी दिल दहला देने वाली घटना घटी है. जिले के कांके प्रखंड के बोड़ेया में एक ही परिवार के सात लोगों ने आत्महत्या कर ली है. घटना कांके थाना क्षेत्र के बोड़ेया राइस मिल के बगल में घटी है. आत्महत्या करने वालों में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं. कुुुछ का शव फंदे से झूलता मिला है. परिवार के मुखिया का नाम दीपक झा है. वे गोदरेज कंपनी में सेल्समैन का काम करते थे.
बताया जाता है कि मकान रियार्ड आर्मी मैन अलख नारायण मिश्र का है. जहां यह परिवार किराए पर रहता था. वहीं घटना की सूचना मिलते ही कांके थाना प्रभारी, डीएसपी अमित कच्छप, एसएसपी अनिश गुप्ता पहुंच गए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं. मकान मालिक से भी पूछताछ की जा रही है. जांच के लिए खोजी कुत्ते को भी घटना स्थल पर बुलाया गया है.
घटना की जानकारी सुबह स्कूल वैन के घर के पहुंचने के बाद हुयी, जब काफी देर तक हॉर्न देने के बाद भी बच्ची स्कूल जाने के लिए घर से नहीं निकली, तब दूसरे किराएदार के बेटे ने देखा. मकान मालिक दूसरे पार्टीशन में रहते थे. एसएसपी ने बताया कि घटना के कारणों का खुलासा जांच के बाद ही संभव है. दीपक की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. कर्ज में थे. पिता रिटायर्ड थे. छोटा भाई रूपेश झा भी कुछ नहीं करता था. बेटे को कुछ समस्या थी. मकान मालिक का किराया भी नियमित नहीं दे पा रहे थे. एसएसपी ने कहा कि घटना दु: खद है, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूरी जांच के बाद ही पता लग सकती है.
Comments are closed.