Abhi Bharat

रांची : मोरहाबादी मैदान में गरजे राहुल गांधी, कहा-देश का चौकीदार चोर है

संतोष वर्मा

पहले देश में नारा चलता था कि अच्छे दिन आयेंगे. अब चलता है चौकीदार चोर है. शनिवार को राजधानी के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में आयोजित परिवर्तन उलगुलान रैली में ये बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहीं.

राहुल गांधी ने कहा कि जहां भी मैं जाता हूं और चौकीदार शब्द बोलता हूं, जनता कहती है कि चोर है. लोग समझ जाते हैं कि नरेंद्र मोदी की बात हो रही है और नरेंद्र मोदी ने सिर्फ राफेल की चोरी नहीं की. उन्होंने वायुसेना से 20 हज़ार करोड़ की चोरी करके अनिल अंबानी को दिए. राफेल सौदे में नरेंद्र मोदी ने फ्रांस की दासो को साफ कह दिया कि सौदा करना है तो कांट्रैैक्ट अनिल अंबानी को देना होगा. एक ओर जहां देश की रक्षा करने में वायुसेना के पायलट शहीद हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री वायुसेना के पैसे छीनकर अनिल अंबानी की जेब में डालते हैं. उन्होंने कहा कि देश का चौकीदार सिर्फ वायुसेना का ही पैसा नहीं चुराता बल्कि यह किसानों, मजदूरों और आदिवासियों का भी पैसा चुराता है.

नरेंद्र मोदी अपने हर भाषण में झूठ बोलते हैं. जबकि हमने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो दस दिनों में किसानों का कर्जा माफ करेंगे. हमने दस दिन में यह काम किया. छत्तीसगढ़ के बस्तर में हमने टाटा कंपनी को दी गयी जमीन आदिवासियों को माफ करायी

हर भाषण में झूठ बोलते हैं प्रधानमंत्री

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी अपने हर भाषण में झूठ बोलते हैं. जबकि हमने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो दस दिनों में किसानों का कर्जा माफ करेंगे. हमने दस दिन में यह काम किया. छत्तीसगढ़ के बस्तर में हमने टाटा कंपनी को दी गयी जमीन आदिवासियों को माफ करायी. धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2500 रुपये निर्धारित कराया. अगर नरेंद्र मोदी देश के अमीरों का साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये माफ कर सकते हैं तो देश के गरीबों और किसानों का कर्जा कांग्रेस माफ क्यों नहीं कर सकती. नरेंद्र मोदी मेड इन इंडिया का नारा देते हैं लेकिन हर जगह मेड इन चाइना दिखता है. पूरे देश में झारखंड की स्थिति सबसे खराब है. यह बेरोजगारी का गढ़ है. देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी यहां है. कांग्रेस ने मनरेगा दिया, भोजन का अधिकार दिया. लेकिन बीते पांच सालों में नरेंद्र मोदी ने क्या दिया. नरेंद्र मोदी देश में जहां भी जाते हैं नफरत फैलाने का काम करते हैं. हिंदू को मुसलमान से लड़ाते हैं.

गरीबों को मिनिमम गारंटीड इनकम देगी

राहुल गांधी ने रैली में कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा ऐतिहासिक काम करती है. अगर केंद्र में हमारी सरकार बनती है तो हम गरीबों को मिनिमम गारंटीड इनकम देंगे. सीधे गरीबों को एकाउंट में पैसे डाल देंगे और कोई पूछताछ नहीं होगी. आज तक किसी दूसरे देश में ऐसा काम नहीं हुआ. उन्होंने नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि ललित मोदी, नीरव मोदी और नरेंद्र मोदी. ये सब चोरों के नाम के साथ मोदी क्यों जुड़ता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मनरेगा दिया, भोजन का अधिकार दिया. लेकिन बीते पांच सालों में नरेंद्र मोदी ने क्या दिया. नरेंद्र मोदी देश में जहां भी जाते हैं नफरत फैलाने का काम करते हैं. हिंदू को मुसलमान से लड़ाते हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में सिर्फ कांग्रेस नहीं लड़ रही. पूरा विपक्ष एक साथ लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में देश में भाजपा दिखायी नहीं देगी. महागठबंधन झारखंड की 14 में से 14 लोकसभा सीटें जीतने जा रहा है. छह महीने के बाद यहां एसेंबली के भी चुनाव होंगे. उसमें भी यहां गठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड अमीर प्रदेश है पर झारखंडी गरीब हैं क्योंकि उनका पैसा रोज चोरी किया जा रहा है. वर्ष 2019 में हम चोर सरकार को भगायेंगे. मैं वर्ष 2004 से राजनीति में हूं, मेरा एक भाषण बताइए जिसमें मैंने झूठ बोला हो जबकि नरेंद्र मोदी के भाषण में एक भी सच्ची बात दिख जाए तो बताइएगा. महागठबंधन एक टीम है और हम सब मिलकर झारखंड को बदलनेवाली सरकार देंगे.

रैली में कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह, झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, झामुमो से स्टीफन मरांडी, राजद से रामचंद्र सिंह, सुबोधकांत सहाय, राजेंद्र सिंह, आलमगीर आलम समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.