रांची : शिबू सोरेन की अगुवाई वाली झारखण्ड कोलियरी मजदुर यूनियन अब सीटू से संबद्ध
खालिद अनवर
झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री व झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ट नेता शिबू सोरेन की अगुवाई वाली झारखण्ड कोलियरी मजदुर यूनियन ने केंद्रीय श्रम संगठन सीटू से संबद्धता ले ली है. मंगलवार को दरभंगा हाउस सीसीएल मुख्यालय में स्थित सीटू के शिविर कार्यालय में यूनियन के नेताओं ने संबद्धता का प्रमाण पत्र हासिल किया.
इस मौके पर संगठन के नेता फागु बेसरा ने कहा के मजदूरो की समस्याओं के लिए संगठन हर संभव कार्य करते आई है और आगे भी करते रहेगी. इसी कड़ी का यह भी एक हिस्सा है. हमलोगों ने आज सीटू से संबद्धता लिए है.
मौके पर ऑल इंडिया कोल फेडरेशन के महासचिव डीडी रामानंदन सीटू के राज्य महा सचिव प्रकाश विप्लव, झारखण्ड कोलियरी मजदुर यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष फागु बेसरा, सचिव जय नारायण महतो, जोनल संयुक्त सचिव रामचन्द्र वर्मा, संगठन सचिव बनबीर मिश्र के अलावे नेहरू रविदास,ओम प्रकाश राम, सतनारायण महतो, पंचम मुंडा, राजकुमार गंझु, नीलेश कुमार सिन्हा, रॉबिन्सन सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद थे.
Comments are closed.