रांची : बंद के समर्थन में जुलूस प्रदर्शन के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय गिरफ्तार
दुर्गेश मिश्रा
रांची में गुरुवार को विपक्ष के सम्पूर्ण झारखण्ड बंद को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने जुलूस का नेतृत्व कर जगह जगह प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस को अपनी गिरफ्तारी भी दी.
बता दें कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय आज सम्पूर्ण विपक्ष बंदी के दौरान कांग्रेस भवन से जुलूस के शक्ल में अपर बाजार, शहीद चौक होते हुए मेन रोड पहुँचे. जहाँ जिला प्रशासन ने उन्हें गिरफ्तार कर कैम्प जेल में रखा. वहीं उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार पूरी तरह से संवेदनशील हो गई है. किसानों, आदिवासीयों की जमीन हडपना चाहती है और लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज को लाठी डंटे और गोली के आवाज पर दबाना चाहती है. लेकिन कांग्रेस अब ऐसा होने नहीं देगी. उन्होंने कहा कि आज की बंदी पूरी तरह से सफल रही है जो इस बात को साबित कर रही है प्रदेश की जब्त रघुवर सरकार से ऊब चुकी है.
मौके पर सुरेन्द्र सिंह, राकेश सिन्हा, दीपक लाल, बैलेस तिर्की, योगेन्द्र सिंह, सोनू वर्मा, उदय प्रताप सिंह सहित सैकडो कांग्रेसी कार्यकर्ता थे.
Comments are closed.