रांची : धूमधाम से मनी ईद, झाविमो ने लगाया स्वागत शिविर
दुर्गेश मिश्रा
रांची में शनिवार को ईद-उल-फितर पूरे धूम धाम के साथ मनाया गया. शुक्रवार को चांद निकलने के बाद शनिवार की सुबह ईद की पहली और मुख्य नमाज यहां के मस्जिदों में अदा की गई. लोगों ने एक दूसरे के गले मिल कर ईद की बधाई देने के साथ साथ अमन-चैन व शांति को कामना को. वहीं राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू व सीएम रघुवर दास ने पूरे प्रदेश के मुस्लिम भाईयों को ईद की शुभकामनाएं दीं.
वहीं ईद के मौके पर रांची ईदगाह में झाविमो द्वारा स्वागत शिविर लगाया गया. जहां नमाजियों को टोपी एवं साफा पहनाकर उनका स्वागत किया गया. इस स्वगात शिविर में मुख्य रूप से झाविमो के केंद्रीय सचिव राजीव रंजन मिश्रा, महानगगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, महासचिव जितेन्द्र वर्मा, शिवा कच्छप, इंदुभूषण गुप्ता, डॉ इन्तेजार अली, मो रॉकी, फैज आलम, मो इरसाद, महबूब आलम व दीपू सहित दर्जनों पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए.
बता दें कि ईद को लेकर शुक्रवार को कांके, डोरंडा, बरियातू, कांटाटोली और एमजी रोड तक फैली चांदनी में रातभर बाजार गुलजार रहे. खासकर सेवइयां, कपड़े व सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली.
Comments are closed.