रामगढ़ : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, पुलिस ने मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन

खालिद अनवर
रामगढ़ में मंगलवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना गिद्दी थाना के हेसलोंग की है. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंच गिद्दी पुलीस ने शव कब्जे में कर परिजनों को सरकारी सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया.
बता दें कि गिद्दी थाना क्षेत्र के हेसलोंग निवासी संतोष भुइयां की हेसलोंग मुख्य मार्ग में सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही गिद्दी थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे मे ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज जांच पड़ताल जारी कर दिया है. जबकि मृतक के परिजन को सरकारी लाभ दिलाने के लिए गिद्दी थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने आश्वासन दिया.
वहीं दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलते ही आस पास के ग्रामीण भी घटना स्थल पर पहुंच तेज रफ़्तार से चल रहे छोटे बड़े वाहनों पर रोक लगाने के लिए थाना प्रभारी से अनुरोध किया.
Comments are closed.