रामगढ़ : सड़क बनाने वाली कंपनी से लेवी की मांग को लेकर टीपीसी ने नाईट गार्ड को किया अगवा
खालिद अनवर
रामगढ़ में इन दिनों अपराध थमने का नाम नही ले रहा है आये दिन आपराधिक घटनाएं घट रही है. बीती रात एक सड़क बनाने वाली कंपनी क्लासिक इंजीकोम के दो नाइट गार्ड को लेवी के लिये टीपीसी मावोवादी संगठन ने अगवा कर लिया.
थानाध्यक्ष रजरप्पा विनोद कुमार मुर्मू ने कहा कि क्लासिक इंजीकोम की सड़क बनाने की काम चल रही है. वहीं एक पुल निर्माण कार्य में रात में 10-12 की संख्या लोग आए और दो नाइट गार्ड को अपने साथ ले गए. वहीं स्थानीय निवासी एमडी मुबारक ने कहा कि जिला में अवैध कोयला के कारोबार के कारण ही अपराध यहां हो रहे है नक्सली हो या अपराधी गैंग सभी की वजह कोयला ही है.
वहींअगवा किये गए दो गार्डो राजू और परमेश्वर में से एक गार्ड परमेश्वर को नक्सली पर्चा देकर छोड़ दिया गया और हिदायत दिया कि अपने मालिक को बोलो बिना हमलोगों से मिले काम नही शुरू करे. बहरहाल, रजरप्पा पुलिस अगवा राजू की तलाश में जगह जगह दबिश दे रही है. वहीं लोगो की माने तो अपराध बढ़ने की वजह जिला में अवैध कोयला का कारोबार है. इसी अवैध कमाई से नक्सली संगठन भी मजबूत हो रहे है और अपना पांव पसार रहे हैं.
Comments are closed.