रामगढ़ : रजरप्पा मंदिर के मुख्य द्वार से अतिक्रमण किये गए आठ दुकानों को हटाकर प्रशासनिक भवन में किया गया शिफ्ट
खालिद अनवर
रामगढ़ के रजरप्पा मंदिर के मुख्य द्वार से मंदिर तक अतिक्रमण किये गए 8 दुकानों को हटाकर प्रशासनिक भवन परिषर स्थित नए दुकानों में शिफ्ट कराया गया.
बता दें कि रामगढ़ उपायुक्त, राजेश्वरी बी के आदेश पर अनुमंडल पदाधिकारी, अनंत कुमार अंचल अधिकारी, चितरपुर कुँवर सिंह पाहन एवं अंचल अधिकारी, गोला रितेश जायसवाल द्वारा संयुक्त रुप से माँ छिन्नमस्तिके मंदिर रजरप्पा मंदिर के मुख्य द्वार से मंदिर तक के 8 दुकानों को खाली कराया गया. अनुमंडल पदाधिकारी, अनंत कुमार ने बताया कि रजरप्पा मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने को लेकर मुख्य द्वार से मंदिर तक के 8 दुकानों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया और दुकानदारों को रोजगार में परेशानी ना हो इसे लेकर उन्हें रजरप्पा में बने प्रशासनिक भवन के दाहिने तरफ के दुकानों में शिफ्ट कराया गया. उन्होंने कहा कि आगे भी कार्यवाही होगी क्योंकि राज्य सरकार रजरप्पा को विश्व पर्यटन स्थल के रूप में बनाने को लेकर घोषणा कर चुकी है और रजरप्पा श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
जिन 8 दुकानों में से खाली कराया गया है उस समय भीमा सिंह, अक्षय, हीरालाल सहित अन्य दुकानदार मौजूद थे.
Comments are closed.