रामगढ़ : रोटरी क्लब ने मनाया चिकित्सक सम्मान समरोह सह वृक्षारोपण का कार्यक्रम
खालिद अनवर
रामगढ़ में रविवार को रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़ के तत्वधान में थाना चौक स्थित रोटरी हॉल में अपने परंपरा के अनुसार रामगढ़ के प्रसिद्ध डॉक्टरों का डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. साथ ही साथ प्रदूषण को कम करने के लिए अपने रोटरी कैंपस में आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक बरेलिया की उपस्थिति में फलदार वृक्षों को लगाया गया. ये दोनों कार्यक्रम नए सत्र (2018-19) के शुरुआत में अध्यक्ष रोटेरियन रजनी गुप्ता एवं सचिव विजय कुमार के नेतृत्व में आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामगढ़ जिला के सिविल सर्जन डॉक्टर मार्शल आईन थे.
मौके पर रजनी गुप्ता ने डॉक्टरों के सम्मान में कहा कि इंसान तो उस काबिल नहीं की भगवान का दर्जा हासिल कर सके फिर भी डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है. डॉक्टरों ने बड़ी से बड़ी बीमारियों को जड़ से खत्म करके इंसान को एक नया जीवन देने में सफलता हासिल की है. वहीं सचिव विजय कुमार ने कहां कि आज ही के दिन डॉक्टर बिधान चंद्र राय की स्मृति में देश में डॉक्टर्स डे का आयोजन होता हैं. उपस्थित रोटरीयनो ने समाज के सभी तबकों से अनुरोध किया कि वह अपने अगल बगल में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं. जिससे पर्यावरण संतुलित रह सके आज डॉक्टर्स डे के प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉक्टर निर्मला नाग एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम के चेयरमैन रोटेरियन अमरेश गणक थे.
सम्मानित होने वाले डॉक्टरो मे डॉक्टर के चंद्र, डॉक्टर डी
सी राम, डॉक्टर संतावना शरण, डॉ ममता रंजन डॉ सोममया जैन, डॉ शरद जैन, डॉ सुधीर आर्य, डॉ वीके सिन्हा, डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ दिलीप कुमार, डॉक्टर के के सिंह, डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा, डॉ आर के गुप्ता, प्रमुख थे. कार्यक्रम में रोटेरियन सुरेश बगड़िया, चंदा बगड़िया, अरुण कुमार राय, सुरेश पी अग्रवाल, प्रदीप कुमार सिंह, राजेश कुमार, कमलेश्वर सिंह, विनोद कुमार जैन, संजय शर्मा, एमएस भुसरी, राहुल जैन, दीपक अग्रवाल व अभिषेक सर्राफ उपस्थित थे.
Comments are closed.