Abhi Bharat

रामगढ़ : पीएम नरेंद्र मोदी पीएम आवास के 15 लाभुकों के साथ करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंस में बात

खालिद अनवर

रामगढ़ जिला के लोगों के लिए एक अच्छी खबर हैं. जिला का पहला और अद्भुत तारीख आगामी 5 जून बनने वाला हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि देश के मुखिया व प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार रामगढ़ के 15 पीएम आवास के लाभुकों से सीधा संवाद करने जा रहे हैं. पीएम  स्वयं वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लाभुकों से सीधा बातचीत कर पीएम आवास के  वर्तमान स्थिति से अवगत होंगे. इसके लिए रामगढ़ जिला के चितरपुर व रामगढ़ से 15 लाभुकों का चयन हुआ हैं. जिन लाभुकों का चयन किया गया हैं उनसे प्रधानमंत्री स्वयं वीडियो कांफ्रेंसिंग में बातचीत करेंगे. यह जिला व राज्य के लिए पहला ऐसा मौका होगा जब लाभुकों से कोई प्रधानमंत्री सीधा संवाद साझा करेंगे. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. आगामी 5 जून को रामगढ़ स्थित नेशनल इंफोर्मेटिक सेंटर में पीएम वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे. सभी लाभुकों का चयन चितरपुर निवासी सह प्रखंड समन्वयक कमल साव ने किया.

जानिए क्यों पीएम कर रहे वीडियो कॉन्फ्रेंस :

पीएम नरेंद्र मोदी पीएम आवास के लाभुकों से वीडियो कॉन्फ्रेंस इसलिए कर रहे क्योंकि पीएम को ये जानना हैं कि जिन लाभुकों को पीएम आवास दिया गया है. उनकी पहले की स्थिति में क्या सुधार हुआ है. साथ ही साथ पीएम आवास का उपयोग लाभुक कर रहे हैं या नही. इन तमाम बातों की जानकारी के लिए ही यह कॉन्फ्रेंस किया जा रहा है.

क्या कहते हैं प्रखण्ड समन्वयक :

प्रखण्ड समन्वयक कमल साव ने बताया कि वरीय अधिकारियों द्वारा मिले निर्देश के बाद चितरपुर से 5 और रामगढ़ से 10 लाभुकों का चयन किया गया है. चयनित सभी लाभुकों को पीएम नरेंद्र मोदी से सीधी बात करने का अवसर प्राप्त होगा. यह मौका जिला के लिए पहला है जब पीएम स्वय लाभुक से बातचीत करेंगे.

इन लाभुकों का हुआ चयन :

मटन केंवट, भुचुंगडीह, चितरपुर

राजकुमार महतो, बड़कीपोना, चितरपुर

शांति देवी, बोरोबिंग, चितरपुर

आशा देवी, बोरोबिंग, चितरपुर

फुलेश्वरी देवी, बोरोबिंग, चितरपुर

रश्मी देवी, दोहाकातु, रामगढ़

सेवंती देवी, दोहाकातु, रामगढ़

कुंती देवी, दोहाकातु, रामगढ़

फुलेश्वरी देवी, दोहाकातु, रामगढ़

संगीता देवी, दोहाकातु, रामगढ़

कुंति देवी, दोहाकातु, रामगढ़

समीलुन निशा, कुंदरुकला, रामगढ़

ज्ञानी प्रसाद ठाकुर, कुंदरूकला, रामगढ़

बालेश्वर करमाली, बारलोंग, रामगढ़

राजेश बेदिया, बारलोंग, रामगढ़

You might also like

Comments are closed.