रामगढ़ : अब मोटू-पतलू करेंगे मतदाताओं को जागरूक
खालिद अनवर
रामगढ़ में विधानसभा आम चुनाव 2019 में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त संदीप सिंह के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता कोषांग द्वारा विभिन्न तरह के नए प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में अब मतदाता जागरूकता कोषांग द्वारा मशहूर धारावाहिक मोटू पतलू के कैरेक्टर के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने की पहल की गई है.
बता दें कि मोटू-पतलू धारावाहिक बच्चों के साथ साथ बड़ों में भी काफी लोकप्रिय है. इसी को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं को जागरूक करने हेतु मतदाता जागरूकता कोषांग द्वारा मोटू एवं पतलू के समान दिखने वाले मानव सहित हवा भरे गुब्बारों का इस्तेमाल किया जा रहा है. मोटू एवं पतलू के माध्यम से 22-बड़कागांव एवं 23-रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सार्वजनिक इलाकों तथा सुदूरवर्ती क्षेत्रों में मतदाताओं से 12 दिसंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की जाएगी.
ज्ञात हो कि स्वीप के तहत आगामी विधानसभा चुनाव हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से हेक्सा बॉक्स, सेल्फी प्वाइंट, हॉट एयर बलून आदि माध्यमों का लगातार इस्तेमाल किया जा रहा है.
Comments are closed.