रामगढ़ : त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव को लेकर नामांकन शुरू, तीसरे दिन मुखिया पद के लिए एक उम्मीदवार ने भरा पर्चा
खालिद अनवर
https://youtu.be/iAkmdGAdnRs
रामगढ़ के मांडू प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद एक मुखिया एक पंचायत समिति सदस्य और 11 वार्ड का उप चुनाव की घोषणा के तीसरे दिन बुधवार को एक मुखिया प्रत्याशी रामेश्वर महतो ने अपना नामांकन कराया. वहीं चुनाव शांति पूर्ण कराने को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों ने कमर कस ली है.
बता दें कि उप चुनाव में एक मुखिया एक पंचायत समिति सदस्य और 11 वार्ड का चुनाव होना है. जिसमे तीसरे दिन मुखिया प्रत्याशी के रूप में रामेश्वर महतो ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस पर उनका कहना है कि चुनाव में मेरा मुख्य मुद्दा सिर्फ विकास का रहेगा ताकि बिचोलिये से बचा जा सके. पूरे प्रखंड में एक रातवे पंचायत में मुखिया पद का और एक बडग़ांव पंचायत के पंचायत समिति सदस्य का और विभिन्न पंचायतों के 11 वार्डों का उप चुनाव किया जाना है.
इस दौरान मांडू प्रखंड के अंचल अधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव नेे कहा कि मुखिया के लिए अभी तक 06 फार्म बिके हैं जिनमें एक उम्मीदवार रामेश्वर महतो ने अपना नामांकन दाखिल किया है. इसके अलावे चुनाव शांती पूर्ण कराने को लेकर विभिन्न कोषांगों का गठन कर के काम किया जा रहा है अभी शुुरूआती दौर है, अगला चरण होते होते हमलोग द्वारा और भी कुछ तैयारी किया जायेगा.
Comments are closed.